देश की जानी मानी और सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर से लगातार अपने पोर्टफोलियो के अंदर बदलाव करने में लगी हुई है। टाटा मोटर्स सभी कंपनियों को पीछे छोड़ देश की नंबर वन कंपनी बन रही है। कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो में नए-नए कारों को अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च करने में लगी हुई है। टाटा मोटर्स जल्दी बाजार में टाटा सफारी और टाटा हैरियर के नए फेस लिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में टाटा सफारी को बेंगलुरु शहर में एक टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक देखने को मिली थी।
नई डिज़ाइन में होगी Tata safari
टाटा सफारी अपने पहले से भी कई बढ़िया लुक में देखने को मिलेगी यह अपने पुराने मॉडल ग्रील से काफी अलग होगी इस कार इसकी टेस्टिंग के दौरान जब देखा गया तो यह कार काफी अलग और हटके दिख रही थी। जब इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया तो यह कार इतनी शानदार और बेहतरीन लग रही थी कि इस कार को देखते ही किसी का भी दिल इसके ऊपर आ सकता है।
Tata safari में क्या हो सकते है नए फीचर्स ?
बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स अपनी सफारी के अंदर काफी सारे नए फीचर्स को अपडेट कर सकती हैं। क्योंकि कंपनी ने हाल ही में अपने मौजूदा मॉडल के अंदर भी काफी सारी फिचर्स को ऐड किया था। जिसके बाद देखने में लग रहा है कि कंपनी अपनी इस नए मॉडल के ऊपर भी अपडेटेड फीचर्स को ला सकती है। इसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते है।
भारत में किन करो से होगी टक्कर
अगर हम इस कार की टेस्टिंग के दौरान देखी गई तस्वीरों का अनुमान लगाए इस कार की सीधी टक्कर mahindra XUV700 और hyundai Alcazar जैसी शानदार कारों से होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस न्यू मॉडल को 2024 तक बाजार में लॉन्च कर सकती है।