देश की जानी मानी और जापानी कार निर्माता कंपनी ने ने हाल ही में बाजार के अंदर अपनी एक और नई शानदार कार की एंट्री दी है। कंपनी अपनी इस शानदार कार को संयुक्त राज्य अमेरिका में 2023 के अंत तक या 2024 के के शुरुआत में अपनी इस कार को बाजार में लॉन्च कर सकती हैं। वैसे कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका मैं अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं जिसके बाद कंपनी ने अपनी इस शानदार कार को लांच करने का फैसला किया है आइए देखते हैं इस कार के बारे में।
Toyota Tacoma 2024
कंपनी Toyota Tacoma कार को 2024 तक लॉन्च कर सकती हैं। वैसे कंपनी भारतीय बाजार और अन्य देशों में भी Toyota Tacoma को फॉर्च्यूनर और एसयूवी जैसे सेगमेंट में लॉन्च कर सकती हैं। इस कार की डिजाइन लैंग्वेज है। यह कार बाकी सभी कारों से काफी अलग और हटके होने वाली है इस कार के अंदर ADAS जैसे बेस्ट सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
कितने वैरिएंट में दिखेगी Toyota Tacoma 2024 ?
कंपनी अपनी इस कार को सबसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के बाजार में लांच करेगी उसके इस कार को अन्य देशों में लॉन्च करने की संभावना है। कंपनी की यह कार चार वेरिएंट में देखने को मिलेंगी जिसमे लिमिटेड ट्रिम, टीआरडी स्पोर्ट, हार्ड कोर टीआरडी ट्रेल – ट्रेल हंटर मैं देखने को मिलेगी। वैसे यह कार भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर के रूप में देखने को मिल सकती हैं।
कितनी पॉवर फुल होगी Toyota Tacoma 2024 ?
यह कार अब तक की सबसे पावरफुल कार होने वाली है। इस कार के अंदर 2.4L का टर्बो चाइल्ड इन लाइन 4 इंजन देखने को मिलेगा। वही इस कार के अंदर 1.9 kwh लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल सकती हैं। कंपनी इस कार के बारे में यह भी दावा कर रहे हैं कि कंपनी 3000 किलोग्राम वजन उठाकर तेज रफ्तार के साथ दौड़ सकती हैं।
मिलेंगे शानदार फीचर्स Toyota Tacoma 2024 में ?
अगर हम इस कार के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इस कार के इंटीरियर के अंदर आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन डिस्पले, वायरलेस फ़ोन चार्जर, जेबीएल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले सिस्टम ओर 10 स्पीकर जेबीएल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।