New Maruti Celerio CNG: CNG कार खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या मार्केट में लगातार बढ़ती जा रही हैं जहां ग्राहक आधुनिक सेगमेंट और बेहतरीन फीचर्स वाली सीएनजी कार खरीदने की सोचते हैं जहां हाल फिलहाल में मारुति कंपनी ने अपनी सबसे पुरानी सिलेरियो कार को अपडेट करते हुए इसे New Maruti Celerio CNG मैं लॉन्च किया है जो 1 किलोग्राम सीएनजी में लगभग 34 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। कंपनी की तरफ से अब अपनी इस कार पर ऑफर निकाल दिया गया है जिसमें आप आसानी से कार को 1.50 लाख रुपए के डाउन पेमेंट के साथ आसानी से फाइनेंस करवा सकते हैं जो आपके लिए वर्ष 2023 में सबसे बेहतर मौका हो सकता है क्योंकि मार्केट में ऐसे काफी कम ऑफर आते हैं जिसमें आपको कोई भी कार कम डाउन पेमेंट पर मिलती हैं।
6.14 लाख की कार 1.50 लाख में होगी फाइनेंस
New Maruti Celerio CNG कि भारतीय बाजारों में कीमत 6.14 लाख रुपए से शुरू होती है जहां आप यदि कंपनी द्वारा एक्टिवेट किए गए लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर में इस कार को खरीदते हैं तो आपको कार की खरीददारी के लिए केवल 1.50 लाख रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा जो बढ़ते दौर के साथ काफी सस्ता है। ऐसे में कंपनी या बैंक द्वारा आपके इस पूरे लोन पर 5 साल की अवधि के लिए ईएमआई पीरियड का ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें आप को हर महीने 9626 रुपए की ईएमआई कंपनी को चुकानी होगी। कंपनी द्वारा इस पूरे लोन पर 9% की ब्याज दर के अनुसार ब्याज लिया जाएगा जो पहले के मुकाबले अब काफी कम हो चुका है।
New Maruti Celerio CNG Details
New Maruti Celerio CNG मे एक 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन है जो 66bhp और 89Nm का टार्क जनरेट करता है। इस मोटर को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या AGS (AMT) यूनिट से जोड़ा गया है। यह CNG पावर के साथ भी हो सकता है जहां इंजन 56bhp की पॉवर और 82Nm का टार्क जनरेट करता है और इसे केवल पांच-स्पीड मैनुअल के साथ ही रखा गया है। इस पावरफुल इंजन की मदद से यह कार 1 किलोग्राम सीएनजी में 34 किलोमीटर का माइलेज दे सकती हैं जो इसे सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कारों में से एक बनाता है।