Evolet Pony Electric Scooter: वर्ष 2023 में यदि आप भी बेहतर टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन वाला कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और कम बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के लिए इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका यह इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि हाल ही में नए सेगमेंट के साथ Evolet Pony Electric Scooter लॉन्च हो चुका है जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यदि आप भी वर्ष 2023 में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प होगा क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी कम रखी है। बाजार मूल्य की बात करें तो आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹60000 से अधिक होती है लेकिन यह स्कूटर महज ₹39000 की कीमत के साथ बाजारों में लॉन्च हुआ है जो इसे सबसे खास बनाता है।
Evolet Pony Electric Scooter देगा 80KM की रेंज
Evolet Pony Electric Scooter मे एक लिथियम-आयन बैटरी है जो एक वाटरप्रूफ BLDC मोटर को पॉवर प्रदान करती है जो 250 वाट बिजली का उत्पादन करने में सक्षम है। फुल चार्ज होने पर Evolet Pony Electric Scooter 80 किमी की रेंज और 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। Evolet Pony Electric Scooter को दो वेरिएंट्स में पेश कर रहा है – 48 V/24Ah VRLA बैटरी के साथ EZ और 48V/24 Ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ क्लासिक वेरिएंट लॉंच किया गया है।
Evolet Pony Electric Scooter का डिजाइन और कीमत
कंपनी में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले अपने स्कूटर को बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ निर्मित किया है जहां मार्केट में आने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह महज ₹39000 की बजट रेंज के भीतर ग्राहकों को आकर्षित डिजाइन में एक बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रदान करता है। निश्चित रूप से आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को वर्ष 2023 में खरीदते हुए अपना काफी पैसा बचा सकते हैं क्योंकि यह कम बजट वाले ग्राहकों के लिए पहले ही काफी असरदार साबित हुआ है।