Honda Shine 100 Bike: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल Honda पिछले कुछ समय से लगातार नए सेगमेंट के साथ भारतीय बाजारों में अपनी नई बाइक लांच कर रही हैं जहां कंपनी ने अब एक बार फिर भारतीय बाजारों में अपनी सबसे बेहतरीन बाइक Honda Shine 100 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने काफी पहले से ही अपनी इस बाइक को पेश कर दिया था लेकिन इसकी बाजारों में बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में इसकी कीमतों को लगभग ₹2000 कम दिया है जिसके बाद से अब यह बाइक भारतीय बाजारों में ₹62900 की कीमत के साथ उपलब्ध हो चुकी है। साथ ही ग्राहकों को बाइक की खरीदारी पर 10 साल की वारंटी भी दी जाएगी।
Honda Shine 100 की कीमत हुई काफी कम
वर्ष 2023 में यदि आप भी आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स वाले सेगमेंट के साथ नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त बजट नहीं है तो हाल ही में हौंडा कंपनी ने नए डिज़ाइन और आकर्षक फीचर्स के साथ अपनी नई बाइक Honda Shine 100 लॉन्च कर दी है जिसकी भारतीय बाजारों में शुरुआती कीमत ₹62900 रखी गई है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलर या हौंडा कंपनी के विक्रेता से इस बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं जहां भारतीय बाजारों में कंपनी अपनी इस बाइक को उपलब्ध कराने के लिए नई तैयारियां कर रही है। कंपनी ने इस बाइक पर 10 साल की वारंटी भी दी है जिसने आपको 7 साल का वारंटी और 3 साल का एक्सटेंड वारंटी मिलता है।
Honda Shine 100 का माइलेज और इंजन
Honda Shine 100 को 100cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड मोटर के साथ संचालित किया है जो 7.61bhp की पॉवर और 8.05Nm टार्क जनरेट करता है और इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। यह OBD 2 (ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स) है और वास्तविक समय के आउटपुट को बेहतर बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। पावरफुल इंजन के साथ ही बाइक कुछ कंडीशन में 60 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है जो इसे कम बजट रेंज के भीतर सबसे खास बनाता है।
Honda Shine 100 के फिचर्स
बेहतरीन फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने अपनी Honda Shine 100 को डिजाइन किया है जहां हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इसमें कुछ ऐसे फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है जो आमतौर पर प्रीमियम सेगमेंट वाली बाइक में देखने को मिलते हैं। इसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट, न्यूट्रल इंडिकेटर और चेक इंजन लाइट जैसे सभी आवश्यक रीडआउट के साथ एक एनालॉग ट्विन-पॉड कंसोल मिलता है। साथ ही यह एक आधुनिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक पर चलता है, जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में कास्ट अलॉय व्हील्स पर फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप शामिल है।