KTM 390 Adventure: टू व्हीलर सेग्मेंट मे सबसे ज्यादा पसन्द की जाने वाली बाइक्स मे शामिल KTM ने हाल ही में Adventure 390 का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। ऑफ-रॉडिंग के लिए इसमें शानदार लुक और डिजाइन के साथ पावरफुल पावरट्रेन और कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। आज हम आपको KTM 390 Adventure की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
KTM 390 Adventure लुक और डिजाइन
390 Adventure मे एडजेस्टेबल सस्पेंशन के साथ यह बाइक ब्लैक एनोडाइज्ड एल्यूमिनियम रिम्स मिलती है, जो कि ऑफ-रॉडिंग के लिए ज्यादा बेहतर होते हैं। वही इसमें फ्रंट मे 19-इंच तो रियर मे 17-इंच के स्पोक व्हील मिलते हैं। कलर ऑप्शन की बात करे तो यह एक न्यु रैली ओरेंज कलरवे मे आती है।
KTM 390 Adventure पावरट्रेन
390 Adventure मे 373cc का एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 9000rpm पर अधिकतम 43.5PS की पावर जनरेट करने मे सक्षम है। 14.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है और कम्पनी का दावा है कि यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने मे सक्षम है। बेहतर हैंडलिंग के लिए फ्रंट और रियर मे डिस्क ब्रेक मिलता है।
KTM 390 Adventure कीमत और फीचर्स
KTM की यह सबसे महंगी ऑफ-रॉडिंग बाइक है, इसकी राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.60 लाख रुपये है। वही अगर फीचर्स की बात करे तो, इसमें 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले, 3D इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (iMU), क्विकशिफ्टर+, लीन एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS और राइडिंग के लिए दो मोड्स मिलते हैं, जिसमें स्ट्रीट और ऑफरोड मोड शामिल है। इसके अलावा इसमें ऑफरोड ABS, राइड-बाय-वायर और मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है।