भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी तेजी के साथ बिक रहे हैं। लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर अपना रुख काफी तेजी के साथ मोड़ते दिखाई दे रहे हैं। वैसे अगर हम देखे तो सभी कंपनियां अपने स्कूटर को बेचने में लगी हुई है। जिससे मार्केट के अंदर कंपटीशन भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन इसी बीच एक शानदार कंपनी ने पिछले लगातार 8 महीने में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में सभी अन्य कंपनियों के होश उड़ा दिए। आइए देखते हैं इस कंपनी के बारे में।
Top selling electric scooter:
लगातार पिछले 8 महीनों से इलेक्ट्रिक की स्कूटर को बेचने में ola इलेक्ट्रिक ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इसने बिक्री के मामले में पिछले 8 महीनों में सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कंपनी लगातार अपनी सेल्स बढ़ा रही है। ओला एक मात्र ऐसी कंपनी है जो 300 से ज्यादा शहरों में अपने 500 से ज्यादा आउटलेट अभी तक ओपन कर चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक के पास देश का सबसे बड़ा D2C ऑटो रिटेल नेटवर्क भी है। कंपनी ने अपना 50 वा आउटलेट जम्मू कश्मीर के अंदर ओपन किया है।
कितने आउटलेट का है लक्ष्य ?
ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि वह अगस्त 2023 तक पूरे भारत में 1000 से भी ज्यादा एक्सपीरियंस ( आउटलेट) सेंटर को ओपन कर देगा। वैसे कंपनी यह भी दावा करते हैं कि कंपनी ने अभी पूरे बाजार को कवर कर लिया है वह लगभग अभी 98% तक बाजार को कवर कर चुकी है।
कहा तक पहुंचने वाली है ओला ?
कंपनी चाहती है कि वह अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल कि पहुंच पूरे देश में पहुंचाएं फुलस्टॉप कंपनी चाहती है कि हर वह आदमी जो देश के किसी ना किसी कोने में रहता है उस तक इलेक्ट्रिक व्हीकल पहुंच होना बहुत ही जरूरी है। कंपनी दूर-दराज के इलाकों में भी अपनी पहुंच बनाना चाहती है। वैसे तो कंपनी के अभी तक 500 से ज्यादा एक्सपीरियंस सेंटर खुल चुके हैं। लेकिन कंपनी का कहना है कि अभी यह कुछ भी नहीं है अभी तो हमें और भी आगे बढ़ना है वह नई नई चुनौतियों का सामना करना है। और यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इस कंपनी के 500 से ज्यादा एक्सपीरियंस सेंटर होने के बावजूद भी इसकी ज्यादातर सेल्स ऑनलाइन एप्लीकेशन या वेबसाइट के माध्यम से होती है। यानी पोला इलेक्ट्रिक एक तरह से ऑनलाइन मार्केट में भी अपना कब्जा जमा चुकी है।
कितना फीसदी है मार्केट शेयर?
अगर हम कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल 2023 में कुल 30000 यूनिट्स की बिक्री की थी। जिसके पास कंपनी के पास टोटल 40% तक का मार्केट शेयर आ जाता है।