Bajaj Platina 110 ABS: वर्ष 2023 में आदमी अच्छे माइलेज और कम कीमत वाली बाइक खरीदना चाहते हैं और आप लगातार ऐसी बाइक की तलाश में है तो अब आपकी या तलाश खत्म हो चुके हैं क्योंकि हाल ही में Bajaj कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ अपनी सबसे पुरानी बाइक को नया अवतार में लॉन्च किया है कंपनी ने Bajaj Platina 110 ABS का नाम दिया है। कंपनी की यह बाइक कम कीमत में बेहतर माइलेज देने में सक्षम है जो इसे उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बनाता है जो बिना बजट तोड़े एक बेहतर बाइक की तलाश में है। भारतीय बाजारों में इस बाइक की कीमत ₹86824 से शुरू होती है जो बाइक की ऑन रोड कीमत है। साथ ही इस बाइक की कुछ ऑन रोड डिटेल्स भी सामने आई है जिसके बारे में हम इस खबर में जानकारी देने वाले हैं।
Bajaj Platina 110 ABS के फिचर्स
आधुनिक सेगमेंट कौन नई टेक्नोलॉजी वाली इस बाइक को कंपनी ने काफी खास बनाया है जहां हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे नए सिरे से अपडेट करते हुए लॉन्च कर चुकी है। Bajaj Platina 110 ABS मे ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है जो बाइक को एक बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ ही कम बजट में ग्राहकों के लिए सुरक्षित बनाता है। Bajaj Platina 110 ABS में एलईडी डीआरएल के साथ हलोजन हेडलाइट का उपयोग जारी है, इसमे नकल गार्ड, क्विल्टेड सीटें, नाइट्रॉक्स स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, और ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील मिलते है।
Bajaj Platina 110 ABS का माइलेज और इंजन
Bajaj Platina 110 ABS मे कंपनी ने नए सेगमेंट और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ 115cc का पावरफुल इंजन लगाया है जो 7,000rpm पर 8.4bhp की पावर और 5,000rpm पर 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हाल ही में आए ग्राहकों के रिव्यु के अनुसार यह बाइक 75 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है जो इसे सबसे खास बनाता है। साथ ही बाइक में लगे कई एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के चलते अब यह पहले की तुलना में अधिक खास बन चुकी है।
Bajaj Platina 110 ABS की कीमत
वैसे तो कंपनी द्वारा जारी किए गए कीमतों के अनुसार यह बाइक भारतीय बाजारों में ₹72000 के साथ आती है लेकिन यदि आप इस बाइक को किसी भी शोरूम या डीलरशिप के पास से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 86224 रुपए देने पड़ सकते हैं। एक डीलर सूत्र से जानकारी के अनुसार इसके लिए आपको RTO रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लगभग ₹6100 का चार्ज देना पड़ सकता है, साथ ही ₹6352 का इंश्योरेंस और ₹2140 का अन्य चार्ज देना पड़ता है।