इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट मे बाजार मे ढेरों ऑप्शन उपलब्ध है। जिसमें पहले से मौजूद कंपनियों के साथ कई नए स्टार्ट अप का जन्म भी हुआ है। Hero ने भी कुछ महीनों पहले अपने सब ब्रांड Vida के माध्यम से इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 लॉन्च किया था। बीते दिनों Vida V1 स्कूटर ने एक ऐसे कारनामे को अंजाम दिया है जिसकी वजह से सब इसकी वाह-वाही कर रहे हैं।
Vida V1 रेंज रिकार्ड
Hero के जयपुर स्थित हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के कुछ जाबांज इंजीनियरों ने Vida V1 को लगातार 24 घंटों तक चला कर कुल 1780 किलोमीटर की दूरी तय की है। इसके पीछे की मुख्य वजह V1 मे मिलने वाली रिमूवेबल बैट्री है, इंजीनियरों द्वारा बैट्री रिप्लेस कर 24 घंटो तक लगातर चलाया।
रिकार्ड के लिए पूर्व-निर्धारित समय सारिणी
Vida V1 के माध्यम से इस कारनामें को अंजाम देने के लिए कम्पनी के ऑफिशियल ने 6 लोगों की टीम बनाई। 6 लोगों की इस टीम ने 20 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर अपनी यात्रा शुरू की। टीम ने लगातर 24 घंटे तक बैट्री रिप्लेस कर 21 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 45 मिनिट तक कुल 1780 किलोमीटर तय किया। बता दें कि V1 ने अपना पहले का रिकॉर्ड 21 अप्रैल की रात 2 बजे ही तोड़ दिया था।
Vida V1 के फीचर्स और कीमत
Vida के इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 मे 7-इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है, जो कि कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करती है। साथ ही इसमें की-लैस एंट्री और क्रूज़ कंट्रोल का फीचर भी मिलता है। Vida V1 Plus की राजधानी दिल्ली में कीमत 1.39 लाख रुपये, बेंगलुरु मे 1.45 लाख रुपये और जयपुर मे 1.47 लाख रुपये है।