Nds Lio Plus Electric Scooter: टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों भरमार है जो कि ग्राहकों को कई सारे विकल्प उपलब्ध कराता है। साथ ही यह आम ग्राहको के लिए मुश्किलों को बढ़ा देता है। बाजार मे हर एक बजट रेंज मे कई सारे शानदार फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी देने वाले है, जो सिंगल चार्ज मे 225 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन में भी काफी खास है जो नए डिजाइन सेगमेंट के भीतर ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहा है। साथ ही आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी सफर करने के लिए खरीद सकते हैं जिसमें कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है।
NDS लियो प्लस पावरट्रेन
लियो प्लस मे 1.6kW की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसे 72V/21Ah की लिथियम आयन बैट्री पावर देती है। साथ ही इसे महज 2 से 4 घंटे मे फुल चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 3 राइडिंग मोड मिलते हैं, इकोनॉमी मोड मे 225 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 190 किलोमीटर और पावर मोड में 55kmph की टॉप स्पीड के साथ 165 किलोमीटर की रेंज देती है।
NDS लियो प्लस फीचर्स
लियो प्लस मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, हैलोजन हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, ईबीएस, एलईडी टर्न सिग्नल और एक लो बैट्री सिग्नल शामिल है। बेहतर हैंडलिंग के लिए फ्रंट मे डिस्क ब्रेक और रियर मे ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जो कि कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है।
NDS लियो प्लस कीमत
NDS की लियो प्लस भारतीय बाजरों मे लॉन्च हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में इसे ₹123978 की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। जो कि विभिन्न ऑफर्स और सब्सिडी के बाद ऑन रोड लगभग ₹128657 की हो जाती है। वारंटी से संबंधित जानकारी के लिए आप कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।