Kia Sonet Aurochs: दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कम्पनी Kia ने बीते दिनों भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Kia Sonet का Aurochs एडिशन को लॉन्च किया है। Sonet का यह एडिशन HTX वेरिएंट पर आधारित है, हालाँकि लुक और डिजाइन मे कुछ छोटे बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। Kia की इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.85 लाख से शुरू होती है। आज हम आपको Kia की आने वाली इस कार से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
Kia Sonet Aurochs लुक और डिजाइन
Sonet के स्टेंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कुछ बदलाव हुए हैं। Aurochs मे ग्रिल, साइड स्क्रटर्स, स्किड प्लेटों और व्हील सेंटर कैप्स मे टेंजोरिन इंसर्ट मिलते हैं। वही स्टेंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसमें अधिक स्किड प्लेट मिलती है। बाकी डिजाइन स्टेंडर्ड मॉडल के समान ही है।
Kia Sonet Aurochs पावरट्रेन
Aurochs मे 2 इंजन मिलते हैं, जिसमें 1.0-लीटर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 118bhp की पावर के साथ 173Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो कि 114bhp की पावर के साथ 250Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए विभिन्न ऑप्शन मिलते हैं।
Kia Sonet Aurochs फीचर्स
Sonet के Aurochs एडिशन मे स्टेंडर्ड मॉडल के समान ही फीचर्स मिलते हैं। जिसमें 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लैस गो और मल्टी-ड्राइव मोड मिलते हैं। सेफ्टी के लिए EBD के ABS, व्हीकल स्टेबिल्टी मेनेजमेंट और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।