भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई कंपनी आए दिन अपने कारों के ऊपर तरह-तरह के ऊपर डिस्काउंट निकालती रहती है। कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स और डिस्काउंट कस्टमर के लिए निकालती रहती है। जिससे कस्टमर इसकी तरफ आकर्षित होता है। इससे कंपनी और कस्टमर दोनों को फायदा होता है। अगर आप भी ऐसे ही ऑफर की तलाश में है और डिस्काउंट में कार खरीदने की सोच रहे हैं। तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको हुंडई कंपनी की ओर से निकाले गए इस अकाउंट के बारे में जानकारी देंगे।

Hyundai की इन कारों पर है भारी डिस्काउंट

Hyundai ने अपनी सुपर कारों के ऊपर भारी डिस्काउंट निकाल रखा है जिसके अंदर grand i10 nios, ऑरा, i20, i20 एन लाइन और कोना ईवी जैसी शानदार कार आती हैं। कंपनी ने अपनी इन कारों के ऊपर कैश डिस्काउंट के अलावा और भी अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। आइए देखते हैं किस कार के ऊपर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है।

Grand i10 nios के उपर डिसकाउंट

कंपनी अपनी इस कार के ऊपर खास डिस्काउंट ही निकाल रखा है। जिसके अंदर कंपनी ने₹25000 का नगद डिस्काउंट और ₹10000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट निकाल रखा है। अगर आप कॉर्पोरेट ग्राहक हैं तो आपको ₹3000 तक की और भी छूट मिल जाती हैं। ऐसे मिलाकर कुल ₹38000 तक का डिस्काउंट कंपनी की ओर से दिया जा रहा है।

Hyundai aura के उपर डिसकाउंट

कंपनी ने अपनी इस कार के ऊपर भी ₹20000 का नगद डिस्काउंट और ₹10000 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट निकाल रखा है। और कॉर्पोरेट ग्राहक के लिए ₹3000 तक का अधिक डिस्काउंट के साथ टोटल ₹33000 का डिस्काउंट दे रही हैं।

Hyundai i20 और i20 N-line के उपर डिसकाउंट

कंपनी ने अपनी आई20 की कार के ऊपर₹10000 तक का नगद डिस्काउंट और पुरानी कार एक्सचेंज पर भी ₹10000 तक का एक्सचेंज ऑफर निकाल रखा है। कुल मिलाकर कंपनी ने इस कार के ऊपर ₹20000 तक का डिस्काउंट निकाल रखा है।

Hyundai kona EV के उपर डिसकाउंट

कंपनी ने अपनी इस कार के ऊपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट निकाल रखा है। इस पर ₹50000 तक का नगद डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन इसके अंदर किसी भी प्रकार का एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। अगर आप भी डिस्काउंट के शौकीन हैं और कार खरीदना चाहते हैं तो यह डिस्काउंट केवल मई 2023 तक ही चालू है तो जल्दी कीजिए।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *