टू व्हीलर सेग्मेंट मे ढेरों विकल्प मौजूद हैं, जिसमें पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वीइकल शामिल हैं। इलेक्ट्रिक सेग्मेंट मे Ola, Ather और TVS का दबदबा है, लेकिन अब एक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट अप कम्पनी River Indie ने बाजार मे एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्कूटर 90 की टॉप स्पीड के साथ देगा 120 किलोमीटर की रेंज देता है। आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।

River Indie पावरट्रेन

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 6.6kW की पीक पावर वाली PMSM इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसे पावर देने के लिए 4kWh की लिथियम आयन बैट्री पैक मिलता है। 4 से 5 घंटे मे 80% तक चार्ज हो कर 90 की टॉप स्पीड के साथ देगा 120 किलोमीटर की रेंज देता है। साथ ही इसमें 3 राइडिंग मोड मिलते हैं, जिसमें इको, राइड और रश मोड शामिल हैं।

River Indie फीचर्स

फीचर्स के मामले में यह स्कूटर किसी से पीछे नहीं है। Indie मे 14 इंच के बड़े अलोय व्हील्स मिलते हैं, जो कि लंबी हाइट वालों के लिए राइड को आरामदायक बना देता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, USB चार्जिंग पोर्ट और LED लाइट मिलती है। वही सेफ्टी के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म भी मिलता है।

River Indie कीमत और वारंटी

लॉन्च के साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग चालू कर दी गयी है। FAME II सब्सिडी के बाद बेंगलुरु में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है। साथ ही इसे महज 1250 रुपये की टोकन राशि पर बुक करवाया जा सकता है। EMI की बात करे तो इसे ₹4481 पर भी फाइनेंस के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *