नार्थ अमेरिकन कार निर्माता कंपनी जल्द ही अपनी नई एसयूवी ऑस्ट्रेलियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। वैसे तो कंपनी की बहुत सारी वैरीअंट बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन कंपनी आए दिन नए नए मॉडल्स को बाजार में लांच करने में लगी हुई है। कंपनी जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई बाजार में ZR-V को पेश करने वाली है। यह कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और टर्बो इंजन के साथ मार्केट में आएगी। आइए देखते हैं इस कार के इंजन और लॉन्चिंग डेट के बारे में। कंपनी अपनी इस एसयूवी को 4 वैजेंट में पेश करेगी जिसके अंदर आपको e-HEV LX, VTI LX, VTI L, और VTI X वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं।
नई SUV में मिलेगा पॉवर फुल इंजन
इस कार के अंदर कंपनी द्वारा 1.5 लीटर का चार सिलेंडर वाला टर्बो इंजन दिया गया है। वहीं कंपनी दावा करती है कि इस का इंजन काफी पावरफुल और दमदार होने वाला है जो कि अन्य एसयूवी कारों के अंदर देखने को नहीं मिलता है। एसयूवी को HR-V के ऊपर और लाइन आप पर CR-V के नीचे स्लॉट किया गया है। यह 2 लीटर के पावरफुल हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
कितनी कीमत और कलर ऑप्शन में आयेगी SUV
यह कार दिखने में काफी शानदार और बेहतरीन होने वाली हैं। इस कार के अंदर कंपनी ने काफी सारे एडवांस और सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। यह कार आपको crystal black, प्लैटिनम ग्रे, प्लैटिनम क्रिस्टल ब्लू ,प्लैटिनम वाइट, प्रीमियम क्रिस्टल गार्नेट जैसे शानदार कलर में देखने को मिलती हैं। वहीं अगर हम इस एसयूवी की कीमत की बात करें ZR-V VTI X की शुरुवाती कीमत AU$40200 ( 32.85 लाख) रूपए है। वही इसके दूसरे वैरिएंट ZR-V VTI L की कीमत AU$43200 ( 35.30 लाख) रूपए है।
भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च
वैसे तो कंपनी ने अपनी इस कार को अभी ऑस्ट्रेलियाई मार्केट में लॉन्च किया है लेकिन कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर सकती है। हौंडा अपनी अगली एलीवेट मिडवाइज एसयूवी को को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। कंपनी अपनी इस एसयूवी को 6 जून 2023 तक भारतीय बाजार में लांच कर सकती हैं।