Top 3 Best 110CC Scooters: शहरों में बाइक के मुकाबले स्कूटर के कई सारे फायदे होते हैं। बाजार में विभिन्न कंपनियों के ढेरों स्कूटर मौजूद है, जोगी ग्रहों के लिए अच्छा है तो साथ ही बेस्ट ढूंढने की समस्या को बढ़ा भी देता है। आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद टॉप 3 ऐसे स्कूटर की जानकारी देने वाले हैं जो बहुत ही कम बजट में पावरफुल परफॉर्मेंस देंगे।
1. Honda Activa
स्कूटर सेगमेंट में सेल्स के मामले में लंबे समय से टॉप पर रहने वाले होंडा के Activa का बाजार मे सबसे लेटेस्ट 6G वेरिएंट उपलब्ध है। यह दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें 110cc और 125cc शामिल है। 6G मे 109.51cc का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 7.73bhp की पावर के साथ 8.90Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 110cc वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹75347 से शुरू होती है और यह 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
2. TVS Jupiter
Jupiter मे 110cc और 125cc इंजन ऑप्शन मे खरीदारी को उपलब्ध है। Jupiter मे 109.7cc का सिंगल सिलेंडर CVTi पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 7.7bhp की पावर के साथ 8.4Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। Jupiter लगभग 60.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वही इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹72190 से शुरू होती है।
3. Hero Pleasure
खास करके महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया हीरो का यह स्कूटर चलाने में काफी हल्का लगता है। Pleasure मे 110.9cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 7.9bhp की पावर के साथ 8.9Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। विभिन्न कलर ऑप्शन के साथ इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹69638 से शुरू होती है।