Best range scooter in low budget: टेक्नोलॉजी के विस्तार ने आजकल ऐसे आविष्कार कर दिए हैं जिनकी मदद से लोगों को किसी भी महंगी चीज का अल्टरनेटिव मिल जाता है ऐसे में जहां महंगी इलेक्ट्रिक कारों को नहीं खरीद सकने वाले लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन रेंज पा सकते हैं। हम आपको ऐसे तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो लंबे सफर के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। इनमें Ola S1 pro, Gravton Quanta और hero electric शामिल है यह तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में एकदम नए होने के साथ-साथ बेहतरीन रिव्यु के साथ उपलब्ध है जो लंबी रेंज के लिए बेहतरीन माने जाते हैं।
Ola S1 Pro 181KM
यह ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबी दूरी तय करने के लिए बेहतरीन माना जाता है जिसमें 3.97kwh का बैटरी पैक दिया गया है जो स्कूटर को 181 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बनाता है। स्कूटर की कीमत 1.39 लाख हैं जिसमें कई डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है। साधारण चार्जर से यह स्कूटर चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लेता है।
Gravton Quanta 161KM
1.09 lakh लाख की कीमत का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन फीचर के साथ मार्केट में अन्य स्कूटर की तुलना में सही माना जाता है जो सिंगल चार्ज में 161 किलोमीटर का दमदार रेंज देने में सक्षम है। पावर बैटरी और मोटर के चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबी दूरी तक चलाने में सक्षम माना जाता है जो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है।
Hero Electric Nyx HX 165KM
4 से 5 घंटे में चार्ज होने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो ब्रांड का है जो सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बेहतरीन फीचर्स का होने के साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी मात्र ₹77370 में बेच रही हैं जो इस बजट रेंज में बेहतरीन है।