Upcoming car may 2023: कार का शौक रखने वाले और कार खरीदने वाले फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। मई 2023 में चार नई धांसू कार लांच होने वाली है। जिसके अंदर आपको सभी सेगमेंट में कार देखने को मिलेगी। इस के अंदर इलेक्ट्रिक सीएनजी सभी सेगमेंट में कंपनियां अपनी अपनी कारों को लॉन्च करेगी। तो अगर आप भी कार खरीदने का मन बना चुके हैं तो बस अब चिंता की बात नहीं है लांच होने वाली है चार नए धातु कार आइए देखते हैं इनके बारे में।
Upcoming car may 2023
अपकमिंग कार के अंदर टाटा मारुति और किआ मोटर तक अपनी अपनी कारों को भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। इसके अंदर मारुति सुजुकी अपनी लाइफ स्टाइल एसयूवी maruti jimny को भारतीय बाजार में पेश करेगी। टाटा अपनी सीएनजी मॉडल वाली कार को भारतीय बाजार में लांच करेगा। इसकी कीमत भारत मे लगभग 12 लाख रुपये तक रहेगी।
1. Maruti Suzuki Jimny ( मारुति सुजुकी जिम्नी)
मारुति सुजुकी जिम्नी का इंतजार रहा काफी दिनों से कर रहे हैं। तब ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है कंपनी अपनी इस लाइफस्टाइल एसयूवी कार को इस महीने भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। कंपनी अपनी इस कार को 5 डोर डिजाइन के साथ बाजार में पेश करेगी। वही बताया जा रहा है कि इस कार का सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से रहेगा।
2.Tata Altroz i CNG ( टाटा अल्ट्रोज आई सीएनजी )
टाटा की यह कार देश की पहली सीएनजी हैचबैक कार होगी । माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को मई के आखरी तक लॉन्च कर सकती हैं। इस कार के अंदर आपको काफी सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। वही इस कार के अंदर आपको इलेक्ट्रिक समरूप भी देखने को मिलेगा। यह कार आपको ड्यूल सिलेंडर सिस्टम के साथ देखने को मिल सकती है।
3. MG Comet EV ( एमजी कोमैट इलेक्ट्रिक कार)
कंपनी की यह इलेक्ट्रिक का देखने में काफी शानदार है। कंपनी ने इस कार को पिछले महीने ही लांच कर दिया था। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस थे एंट्री लेवल कीमत के बारे में ही बताया है। बाकी कंपनी के सभी वैरीअंट के कीमत के बारे में अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 8 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में अभी शामिल है।
4. Kia Seltos Facelift ( किआ Seltos फेसलिफ्ट)
यह कहा है मई के आखिरी तक लांच हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक Kia Seltos कार के बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है लेकिन वह अपनी Kia Seltos Facelift कार को इस महीने बाजार में पेश कर सकती हैं।