होंडा बीएमडब्ल्यू लॉन्च करेगा अपने यह नई टेक्नोलॉजी वाले स्कूटर
BMW-Honda Electric Scooter: साल 2023 में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए सेगमेंट के वाहन मार्केट में पेश करने वाली है जहां मशहूर वाहन निर्माता कंपनियां होंडा और बीएमडब्ल्यू साल 2023 में अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जो लॉन्च होते ही मार्केट में डिमांड बढ़ा देंगे। ऐसे में होंडा और बीएमडब्ल्यू के यह दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में बढ़ती डिमांड के चलते भरपूर बिक्री मिल सकती है। 150 किलोमीटर की रेंज के साथ यह आकर्षक डिजाइन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल फिलहाल में काफी चर्चा में है।
Honda Electric Scooter
भारत की मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपने कदम रख सकती है। इस साल होंडा अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की माने तो होंडा अपने मौजूदा उत्पाद एक्टिवा 6G को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने वाली है। हौंडा कंपनी काफी समय पहले से ही बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क को स्थापित करने में जुटी हुई है। इससे इस बात का पता चलता है कि होंडा का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर उसी के अनुरूप लॉन्च हो सकता है।
BMW CE 04
विश्व प्रसिद्ध लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी दस्तक दे दी हैं। पिछले साल बीएमडब्ल्यू द्वारा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश किया जा चुका है। अभी यह खबर भी सामने आई है कि बीएमडब्ल्यू 2023 में अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जिसमें 8.9 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा। इस अपकमिंग ई स्कूटर द्वारा सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय करने का दावा कंपनी द्वारा किया जा रहा है। नहीं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजतर्रार रफ्तार से चलने में सक्षम हैं।