Toyota Innova Crysta: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में टोयोटा की कुछ गिनी चुनी कारें ही मौजूद है, हालाँकि ये अन्य कंपनियों की एक से बढ़कर एक कारों को भी पीछे छोड़ देती है। टोयोटा की Fortuner और Innova को काफी ज्यादा पसन्द किया जाता है। हाल फ़िलहाल मे Toyota ने Innova Crista को री-लॉन्च किया है। अब यह कार 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन मे खरीदारी को उपलब्ध रहेगी।
Innova Crysta का अपडेटेड पावरट्रेन
Innova Crysta के रिलीज वर्जन में पावरट्रेन को अपडेट किया गया है। Crysta में अब सिर्फ डीजल इंजन मिलेगा, इसमें चार सिलेंडर वाला 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो कि 148bhp की पावर के साथ 343Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। इको और पावर मोड के साथ ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स मिलता है।
Innova Crysta लुक और फीचर्स
लुक और डिजाइन में भी कुछ छोटे बड़े अपडेट देखने को मिलते है। Crysta मे क्रोम इंसर्ट और टेल लाइट्स के बीच ब्लैक इंसर्ट वाली डिजाइन है। फीचर्स की बात करे तो, इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, वन-टच टंबल फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट और पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
Innova Crysta कीमत और बुकिंग
इनोवा क्रिस्टा VX Flt 7S की एक्स शोरूम कीमत 23.79 लाख रुपये, इनोवा क्रिस्टा VX Flt 8S की एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये, इनोवा क्रिस्टा VX 7S की एक्स शोरूम कीमत 23.79 लाख रुपये, इनोवा क्रिस्टा VX 8S की एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये, इनोवा क्रिस्टा ZX 7S की एक्स शोरूम कीमत 25.43 लाख रुपये है। इसे महज 50 हजार रुपये मे बुक किया जा सकता है।