Lambretta V125: बढ़ते दौर के साथ ही आजकल ग्राहकों का ध्यान टू व्हीलर सेगमेंट के स्कूटर की तरफ आकर्षित हो रहा है जहां अब ग्राहक नए सेगमेंट के साथ लॉन्च होने वाले इन स्कूटर को खरीदते हुए निश्चित रूप से अपना पैसा बचा रहे हैं। स्कूटर के इस सेगमेंट में भी सबसे ज्यादा चर्चित Honda Activa को माना जाता है जो कम बजट रेंज के भीतर बाजारों में ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प बना हुआ है। अब भारत में इस स्कूटर को टक्कर देने के लिए नए सेगमेंट के साथ एक और नया स्कूटर Lambretta V125 लांच होने वाला है जिसकी संभावित कीमत ₹80000 बताई गई है। स्कूटर अपने आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के चलते निश्चित रूप से हाल फिलहाल में सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है जिसे कम बजट वाले ग्राहक को द्वारा पहले विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
Lambretta V125 नए सेगमेंट के साथ होगा लॉन्च
Lambretta V125 भारतीय बाजारों में नई कंपनी के साथ नए सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं जो डिजाइन और फीचर्स के मामले में होंडा एक्टिवा के समान ही रहेगा। इसके साथ ही स्कूटर कंपनी पहले की तुलना में अपने नए उत्पादों को एक बेहतर श्रेणी में लांच करने के लिए इस नए सेगमेंट का इस्तेमाल कर रही है। भारतीय बाजारों में यह स्कूटर संभावित तौर पर वर्ष 2023 के जून महीने में लॉन्च हो सकता है जिसकी बिक्री भी साल के अंत तक होने की संभावनाएं बनी हुई है।
Lambretta V125 के फिचर्स
आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित इस स्कूटर में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिनकी मदद से यह बाजारों में एक बेहतर विकल्प की तरह देखा जा रहा है पुलिस स्टोर फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसमें एलईडी लैंप, एक 12V चार्जर, और स्पीडो के साथ एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फिचर्स शामिल किये है। साथ ही इसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी।