Jeep Renegade Upcoming Car: भारतीय बाजारों में आजकल कार निर्माता कंपनियां नए सेगमेंट के साथ पहले से उपलब्ध बेहतरीन कारों को टक्कर देने के लिए अपनी नई बेहतरीन फीचर्स वाली कारें लांच कर रही है। इसी तरह Hyundai Creta को भारत में टक्कर देने के लिए Jeep कंपनी अपनी छोटी प्रीमियम एसयूवी कार Jeep Renegade को लांच कर रही है। यह कार 5 सीटर वैरीअंट के साथ भारतीय बाजारों में लॉन्च होगी जिसमें कंपनी काफी अच्छे फीचर्स और आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल करेगी। जो इसे सबसे खास बनाता है। इस कार की सबसे खास बात इसका प्रीमियम डिजाइन है जहां कंपनी ने काफी नए डिजाइन सेगमेंट के साथ इस कार को निर्मित किया है जो निश्चित रूप से बाजारों में हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।
Jeep Renegade जुलाई 2023 तक होगी लॉन्च
भारतीय बाजारों में जीप कंपनी की अपकमिंग कार Jeep Renegade संभावित तौर पर जुलाई 2023 से पहले भारतीय बाजारों में लॉन्च हो सकती हैं जिसकी कीमत कंपनी 10 लाख से कम रखेगी। क्योंकि पहले ही भारतीय बाजारों में इस डिजाइन सेगमेंट और 5 सीटर वेरिएंट के बीच ऐसे कई आप्शन उपलब्ध हैं जिनकी तरफ ग्राहक आकर्षित होते हैं। ऐसे में कंपनी निश्चित रूप से उन सभी विकल्पों को टक्कर देने के लिए अपनी इस कार को 10 लाख से कम कीमत में लांच करेगी।
Jeep Renegade की पॉवरट्रेन
Jeep Renegade को 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 2.0-लीटर डीजल द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है। 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हो सकता है साथ ही इसको पेट्रोल के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक के साथ पेश किए जाने की संभावना है। Jeep Renegade अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगामी कम्पास ट्रेलहॉक की तरह 2.0-लीटर डीजल के साथ 9-स्पीड स्वचालित भी प्रदान करता है। इस पावरट्रेन के साथ भारतीय बाजारों में पहले ही कई अन्य विकल्प उपलब्ध हैं जिन्हें कंपनी पीछे छोड़ने का प्रयास करते हुए जल्द ही भारतीय बाजारों में अपनी इस कार को लॉन्च कर सकती हैं।