Maruti Suzuki Fronx Finance Offer: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे सेल्स के मामले में सबसे टॉप पर रहने वाली ऑटोमोबाइल कम्पनी Maruti Suzuki जल्द ही Fronx SUV लॉन्च करने वाली है। कम्पनी ने इसे जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 शो मे प्रदर्शित भी किया था। साथ ही इसकी प्री बुकिंग बहुत पहले से चालू है। बीते दिनों इसकी कीमतों की जानकारी भी सामने आ गयी है। आज हम आपको इसके फाइनेंश ऑफर की जानकारी देने वाले हैं।
बेस वेरिएंट की कीमत और फाइनेंस ऑफर
Fronx के बेस वेरिएंट, सिग्मा 1.2L 5MT की भारतीय बाज़ार में एक्स शोरूम कीमत ₹746500 तय की गई है। अगर आप 20% डाउन-पेमेंट यानी कि ₹149300 के डाउन-पेमेंट पर 7 साल वर्ष के लिए 8.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर लोन लेने पर प्रतिमाह ₹9458 की EMI भरनी पड़ेगी। इस लोन पर कुल ब्याज ₹197234 का बनता है।
टॉप वेरिएंट की कीमत और फाइनेंस ऑफर
Fronx के टॉप वेरिएंट, अल्फा ट्रर्बो DT AT की भारतीय बाज़ार में एक्स शोरूम कीमत ₹1313500 तय की गई है। अगर आप 20% डाउन-पेमेंट यानी कि ₹262700 के डाउन-पेमेंट पर 7 साल वर्ष के लिए 8.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर लोन लेने पर प्रतिमाह ₹16664 की EMI भरनी पड़ेगी। इस लोन पर कुल ब्याज ₹347042 का बनता है।
Maruti Suzuki Fronx पावरट्रेन
Fronx SUV मे दो पेट्रोल इंजन मिलने वाले हैं। जिसमें से पहला 3 सिलेंडर वाला 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। वही दूसरा 4 सिलेंडर वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल के अलावा 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। वही 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल के अलावा 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमीशन मिलता है।