Best 7 Seater CNG Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे CNG के सेग्मेंट मे हाल फ़िलहाल मे CNG के सेग्मेंट मे सिर्फ Maruti Suzuki और Tata का ही मार्केट शेयर है। CNG कारे कई मामलों में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक से बेहतर होती है, हालांकि कुछ मामलों में पीछे भी है। आज हम आपको बहुत ही कम बजट में दमदार माइलेज वाली 7-सीटर कारो की जानकारी देने वाले हैं। यह कार मारुति कंपनी की है जहां सेवन सीटर सेगमेंट के भीतर सीएनजी कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकती है क्योंकि इनका डिजाइन भी नए ग्राहकों को आकर्षित करने वाला है।
1. Maruti Suzuki XL6
Maruti Suzuki की XL6 एक 6-सीटर कार है, हालांकि कम्पनी की Ertiga 7-सीटर है। लेकिन XL6 फीचर्स और प्रीमियम एक्सपीरियंस मे Ertiga से आगे है। XL6 का CNG वेरिएंट अभी कुछ ही समय पहले बाजार में लॉन्च हुआ है। हालाँकि अन्य वेरिएंट बहुत पहले से मौजूद है।
XL6 मे 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि CNG को भी सपोर्ट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। वही अगर माइलेज की बात करे तो यह 26.32 किलोमीटर प्रति किलोमीटर का माइलेज या फ्यूल एफिशिएंसी देने मे सक्षम है। वही इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.24 लाख रुपये है।
2. Maruti Suzuki Ertiga
XL6 और Ertiga मे कुछ ज्यादा फर्क़ नहीं है, हालांकि फिर भी यह दोनों अलग अलग कारें है। Ertiga मे XL6 के समान ही 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि पेट्रोल मे 87bhp की पावर के साथ 121Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की शानदार फ्यूल एफिशिएंसी भी देती है। भारतीय बाजार मे Ertiga के VXi वेरिएंट की कीमत 10.44 लाख तो, ZXi वेरिएंट की कीमत 11.54 लाख रुपये है।