Hero XOOM 110: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे दो पहिया वाहनों की मांग काफी बढ़ी है, जिसमें स्कूटर सबसे टॉप पर है। हाल फ़िलहाल मे Hero के XOOM 110 की खरीदारी पर कम्पनी कई धमाकेदार ऑफर दे रहीं हैं। जिसकी जानकारी के साथ हम आपको Hero के इस पावरफुल स्कूटर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है।
Hero XOOM 110 फीचर्स और डिजाइन
स्पोर्ट्स लुक वाले Hero के इस स्कूटर मे कई सारे लेटेस्ट और शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। 3 वेरिएंट्स के साथ 5 कलर ऑप्शन मे उपलब्ध है। इसमें कॉर्निंग लाइट, i3S तकनीकी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डायमंड कट अलोय व्हील मिलते हैं।
Hero XOOM 110 की कीमत और फाइनेंस ऑफर
भारतीय बाजार मे इसकी एक्स शोरूम कीमत 68599 रुपये से शुरू हो कर 83344 रुपये तक जाती है। इस स्कूटर की खरीदारी पर ग्राहकों को 10000 रुपये का डाउन-पेमेंट देने पर बैंक 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर 36 महीने के लिए प्रतिमाह 2356 रुपये की EMI जमा करनी होगी।
Hero XOOM 110 पावरट्रेन और माइलेज
Hero XOOM 110 मे 110.9cc का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 8.16PS की पावर के साथ 8.70Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। वही ट्रांसमिशन के लिए CBT ट्रांसमिशन मिलता है। वही अगर माइलेज की बात करे तो, यह 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जो कि ARAI द्वारा प्रमाणित है।