भारत में ज्यादातर लोगों को ऐसी मोटरसाइकिल पसंद है जो काफी आरामदायक हो और लंबे सफर के लिए पोजीशन वाली हो। अगर आप भी इसी तरह की बाइक को पसंद करते हैं या लेना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी 5 बेस्ट क्रूजर बाइक्स के बारे में बताइए जो मात्र 2 लाख रूपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हो जाएगी। भारत में ज्यादातर युवा क्रुजर बाइक को पसन्द करते हैं। आइए देखते हैं 5 बेस्ट क्रूज़र बाइक।
1. Royal Enfield hunter 350
रॉयल एनफील्ड की बाइक को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाइक को खासतौर पर लंबे सफर और आरामदायक के रूप में युवा पसंद करता है। इस बाइक के अंदर 220cc का सिंगल सिलेंडर इंजन होता है। अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.38 लाख रुपए।
2. Bajaj एवेंजर 160 स्ट्रीट
बजाज एवेंजर बाइक भी काफी शानदार क्रूजर बाइक हैं। इस बाइक को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाइक के अंदर 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया होता है। वही इस क्रूजर बाइक की कीमत 1.12 लाख रुपए है।
3. Bajaj एवेंजर क्रूज 220
बजाज एवेंजर क्रूज को भी भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाइक के अंदर आपको 220cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। वही इस बाइक की कीमत 1.38 लाखों रुपए हैं।
4. Yezdi रोडस्टर
अगर हम इस क्रूजर बाइक की बात करें तो यह काफी महंगी बाइक में आती है। लेकिन यह बाइक दिखने में भी काफी शानदार है। इस बाइक के अंदर 330 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया होता है। वहीं इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस ₹2 लाख है।
5. कोमकी रेंजर
कोमाकी रेंजर की यह बाइक इलेक्ट्रिक व्हीकल में आती है। कोमाकि रेंजर में 4kwh लिथियम आयन बैटरी पैक होता है। वही यह इलेक्ट्रिक बाइक एक सिंगल चार्ज में रेंज 200km की शानदार रेंज देती है। इस इलेक्टिक बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.74 लाख रुपये हैं।