Upcoming Cars Under 10 lakh: वर्ष 2023 में कार निर्माता कंपनियां नए सेगमेंट के साथ अपने सबसे चर्चित वाहनों को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने लगी है जहां हाल फिलहाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक 10 लाख से कम बजट रेंज के भीतर भारत में 3 सबसे बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन वाली कार लांच होने वाली है जो निश्चित रूप से भारतीय बाजारों में महिंद्रा और टाटा कंपनी की कारों को टक्कर देगी। इनमें से कुछ कारों को कंपनियों ने वर्ष 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था जिसके बाद से भारत में लगातार इनके चर्चाएं चरम पर है। इन 3 कारों मे MG Comet, Maruti Fronx और Citroen C3 Aircross शामिल है।
MG Comet
MG कंपनी ने बीते लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक हेचबैक कार की ऑन रोड टेस्टिंग कर रही है। लेकिन अब कम्पनी ने इस कार की आधिकारिक घोषणा भी जारी कर दी है। बहुत ही जल्द यह बाजार में एंट्री करने वाली है। 10 से 15 लाख रुपये की रेंज मे आने वाली यह कार सिंगल चार्ज मे लगभग 200 किलोमीटर की लंबी रेंज देगी।
Maruti Fronx
Maruti Fronx को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था जिसके बाद से लगातार इस कार्य की चर्चाएं भारतीय बाजारों में बनी हुई है इस SUV कार मे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 9.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti Suzuki Fronx की कीमत से जुडी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 8 लाख रुपये के करीब होने वाली है।
Citroen C3 Aircross
Citroen कंपनी ने भारतीय बाजारों में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों को लॉन्च किया है जिन्होंने ग्राहकों को मैं अंदाज़ के साथ बेहतरीन फीचर्स वाली कार का भरोसा दिया है। अब कंपनी Citroen C3 Aircross लॉंच करने वाली है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी।