Jawa 42 Bike: वर्ष 2023 में यदि आप बाइक खरीदना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं है तो हाल ही में बाजारों में सबसे चर्चित और आकर्षक डिजाइन की बाइक Jawa 42 पर एक नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट हुआ है जिसकी मदद से आप इस बाइक को महज ₹20000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। Jawa 42 बाइक अपने आकर्षक डिजाइन के कारण भारत में सबसे चर्चित माने जाने वाली रॉयल इनफील्ड की बाइक को टक्कर देती है जहां दोनों कंपनियों की बाइक समान बजट रेंज के भीतर बाजारों में उपलब्ध है। इस नए फाइनेंस ऑफर में यदि आप अपने नजदीकी डीलर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से किसी भी फाइनेंस कंपनी या बैंक द्वारा लाभ उठाते हैं तो कंपनी द्वारा डाउन पेमेंट के बाद बचे हुए अमाउंट पर लोन फाइनेंस कर दिया जाएगा।
Jawa 42 को महज ₹20000 के डाउन पेमेंट पर खरीदें
Jawa 42 बाइक पर यह नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट हुआ है जिसने यदि आप बाइकों को खरीदते वक्त ₹20000 का डाउन पेमेंट देते हैं तो कंपनी द्वारा बचे हुए अमाउंट पर लोन फाइनेंस कर दिया जाएगा। जहां भारतीय बाजारों में इस बाइक की कीमत ₹203000 से शुरू होती है जहां यदि आप ₹20000 का डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको कुल ₹183000 का लोन फाइनेंस करवाना होगा। इस पूरे लोन पर कंपनी द्वारा 9.5% की ब्याज दर के अनुसार ब्याज लिया जाएगा।
Jawa 42 के फाइनेंस ऑफर में ईएमआई और अवधि
Jawa 42 के इस नए फाइनेंस ऑफर में आप लोन फाइनेंस करवाते हैं तो आपको तरह-तरह की लोन अवधि और EMI प्लान देखने को मिल जाते हैं। पहली लोन अवधि में आपको अपने अमाउंट पर 36 महीने का ईएमआई प्लान मिल जाता है जिसमें आपको हर महीने ₹6500 की ईएमआई बैंक को जमा करनी होगी। साथ ही अन्य फाइनेंस प्लान में आपको 60 महीने का ईएमआई प्लान मिल जाता है जिसमें आपको हर महीने ₹4500 का किस्त बैंक या कंपनी को जमा करना होगा।