Electric Scooters Sells Increases: देश में बढ़ रही पेट्रोल की कीमतों की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी भारतीय मार्केट में बहुत तेजी के साथ बढ़ रही हैं। लोग पेट्रोल डीजल की ओर से दूर जा रहे हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर जा रहे हैं। लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपना रहे हैं। इसी के चलते भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल लगभग पिछले साल के मुकाबले में 2.5 गुना बढ़ी है। आज हम आपको इन स्कूटर की बिक्री के बारे में बताएंगे इनमें सबसे ऊपर Ola Electric रहा है।
बिक्री में 2.5 गुना की हुई बढ़ोतरी
हाल ही में सोसाइटी ऑफ मेन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने फाइनेंशियल ईयर 2022- 23 के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैं 2.5 गुना की बढ़ोतरी हुई है। यहां उन्होंने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि जिन स्कूटर की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है उनकी 1.2 लाख यूनिट और हाई स्पीड स्कूटर की 7.3 लाख यूनिट की सेल फाइनेंशियल ईयर 2022- 23 में हुई है। अगर हम इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिलाएं तो 8.5 लाख यूनिट की बिक्री हुई है।
नीति आयोग के आंकड़े
देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है इसमें नीति आयोग द्वारा कहा गया है कि भारत सरकार चाहती है कि 2030 तक लगभग 30% से भी ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाएं। हालांकि अभी के आंकड़ों के अनुसार यह केवल 5% ही हैं। भारत सरकार लगातार इन्हें बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
आइए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बिक्री में सबसे आगे कौन सी कंपनी रही है
फाइनेंसियल इयर 2022-23 में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में सबसे आगे रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने 1 लाख 52 हजार 576 यूनिट्स की बिक्री की है। वही okinawa को दूसरा नंबर मिला इसने 94 हजार 631 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है। अगर हम इस में तीसरे नंबर पर बात करें कि उसके अंदर तीसरे नंबर पर हीरो इलेक्ट्रिक रहा है। हीरो इलेक्ट्रिक ने 89862 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है।