भारतीय बाजारों मैं अब टीवीएस कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है जहां कंपनी ने कुछ समय पहले अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किया है। खास बात तो यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजारों में कम बजट रेंज के भीतर ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है जहां अब टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेंशन को बढ़ाने के लिए मार्केट में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity E1 लॉन्च हो गया है खास बात तो यह है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजारों में महज ₹36000 की कीमत के साथ उपलब्ध हुआ है जिसे कम बजट वाले ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस स्कूटर में रिमूवेबल बैट्री मिलती है जो इसे ओला टीवीएस और ather जैसी कंपनियों से काफी अलग बनाता है
Bounce Infinity E1 की रेंज 85 किलोमीटर तक
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम बजट का होने के साथ ही फीचर्स में किसी भी प्रकार के बदलाव में नहीं आता है जहां कंपनी ने इसमें बेहतर फीचर्स और पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है जो 1.9 kwh की लीथियम आयन क्षमता के साथ आती हैं इस पावरफुल बैटरी की मदद से इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 85 किलोमीटर की दूरी आसानी से 85KM की दूरी तय कर लेता है । वही इसमे 1500 वाट की बीएलडीसी तकनीक पे बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो स्कूटर में दमदार पावर के साथ जबरदस्त टॉर्क प्रोड्यूस करता हैं। इस बैटरी को नार्मल चार्जर से आप महज 4 घंटे में बैटरी को पूरी तरीके से चार्ज कर पाएंगे और वही इसमें मिलने वाली टॉप स्पीड की बात की तो इसमें आपको 65km/hr की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है.
डिजाइन और फीचर्स में Bounce Infinity E1 बेहतर
Bounce Infinity E1 के डिजाइन की बात करें तो इसे रेट्रो डिजाईन दिया गया है। सामने हिस्से में गोलाकार हेडलाइट, गोलाकार एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है. इसमें दो प्रोजेक्टर यूनिट दिए गये हैं जिसमें एक हाई बीम व लो बीम हैहै। इसमें अलग सा हैंडलबार व हेडलाइट क्लस्टर दिया गया है जिसे हैंडलबार के ऊपर रखा गया है। इसके बॉडी में मिनिमल बॉडी लाइन दिए गये है। पीछे हिस्से में एलईडी टेललाइट व टर्न सिग्नल इंडिकेटर दिए गये हैं जो कि एलईडी यूनिट है।