Platina 110 ABS EMI Plan: bajaj कंपनी पिछले काफी समय से भारत में नए सेगमेंट के साथ अपनी पुरानी बाइक को नए अंदाज में लॉन्च कर रही है जहां एक बार फिर कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए सेगमेंट और ABS के साथ अपनी Bajaj Platina 110 ABS को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक कम बजट रखने वाले ग्राहकों के लिए काफी खास है जहां काफी पहले से प्लैटिना सीरीज को भारतीय बाजारों में लाखों ग्राहकों द्वारा खरीदा जा चुका है। अब यदि आप भी नए सेगमेंट की इस बाइक को वर्ष 2023 में खरीदना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है तो कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों ने इस बाइक को फाइनेंस सुविधा में उपलब्ध कराने के लिए नया ऑफर जारी किया है जिसमें आप बाइक को महज ₹16000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।
₹16000 के डाउन पेमेंट पर खरीदें माइलेज किंग Platina 110 ABS
Platina 110 ABS बरहाली में लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट हुआ है जिसमें यदि आप बाइक को खरीदते वक्त ₹16000 का डाउन पेमेंट देते हैं तो कंपनी द्वारा बचे हुए अमाउंट पर लोन फाइनेंस कर दिया जाएगा जहां भारतीय बाजारों में एक कार की कीमत लगभग ₹88000 से शुरू होती है। ऐसे में यदि आप ₹16000 का डाउन पेमेंट देते हैं तो कंपनी द्वारा ₹72000 का लोन फाइनेंस किया जाएगा जिसमें आपको 36 महीने की अवधि के लिए हर महीने लगभग ₹2500 का किस्त चुकाना होगा। इस पूरे लोन पर आपको 9.5% की ब्याज दर के अनुसार ब्याज भी देना होगा।
Platina 110 ABS का पॉवरट्रेन
Platina 110 ABS एक 115cc पावरफुल सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है जो 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टार्क जनरेट है। इस बाइक में एक बेहतर ट्रांसमिशन सिस्टम है जो अच्छा गियर शिफ्टिंग और बेहतर माइलेज सुनिश्चित करता है। इस इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है साथ ही यह पॉवर फुल इंजन की मदद से 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 85 किलोमीटर का माइलेज देने में भी सक्षम है।