देश में बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड से सभी कंपनियां अपनी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। सभी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक कारों के अंदर अभी सारे फीचर्स दे रहे हैं वह भी काफी सस्ते दामों पर जिससे मार्केट के अंदर काफी कॉन्पिटिशन बढ़ गया है। लेकिन इसका फायदा सीधे ग्राहकों को हो रहा है क्योंकि उन्हें कम कीमत में अच्छी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मौका मिल रहा है। टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की शुरुआत कर दी है। टाटा टियागो इवी के सबसे बेस्ट वैरिएंट XE डीलरों के पास पहुंचने लगे हैं लेकिन इस कार के अंदर से काफी सारे फीचर्स गायब देखने को मिले हैं। आइए देखते हैं इन गायब हुए फीचर्स के बारे में।
टाटा टीयागो इवी XE में गायब हुए फिचर्स
टाटा टियागो इवी मैं अपने सबसे बेस्ट टॉप मॉडल एक्स को भारत से बाजार में लांच तो कर दिया लेकिन इसके अंदर से काफी सारे फीचर्स गायक देखने को मिले। प्रोजेक्टर हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट ,इलेक्ट्रिक तैलगेट रिलीज, क्रूज कंट्रोल ,रियल wiper ,पुश जैसे कई सारे रिचार्ज देखने को नहीं मिले। इसके अंदर पावर विंडो, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट लॉक अनलॉक की बिना कवर के स्टील व्हील्स जैसे काफी सारे पिक्चर्स नहीं दिए गए हैं।
टाटा टीयागो इवी XE की स्पेसिफिकेशन और रेंज
अगर हम इस कार की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके अंदर आपको 8 स्पीकर सिस्टम ,स्टार्ट ऑफ बटन, electric ORVMs जैसे कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस कार में 24 KwH बैटरी में आपको 315 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलते हैं। यह कार मात्र 5 सेकेंड के अंदर 60 किलोमिटर की स्पीड पकड़ लेती है। इस बैटरी और मोटर पर 8 साल की वारंटी मिलती है।
टाटा टीयागो इवी XE कीमत
अगर हम इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत लगभग ₹900000 हैं। इसके टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत लगभग ₹1100000 है।