Maruti Fronx Features: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे बीते कुछ सालों में ऑटोमोबाइल कम्पनियों ने SUV सेग्मेंट पर खास जोर दिया है। ग्राहको ने भी SUV कारों को खूब पसंद किया है। Tata Nexon और Maruti Suzuki Fronx, SUV सेग्मेंट की लेटेस्ट कारें है। हालाँकि Fronx की भारतीय बाज़ार में लॉन्च बाकी है। आज हम आपको Tata Nexon के एसे टॉप 5 फीचर्स बताने जा रहे, जो Maruti Suzuki की Fronx मे कहीं से कहीं तक नजर नहीं आते हैं।
1. फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स
Fronx मे कोई भी फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स नहीं मिलती है, जबकि Tata Nexon के कुछ चुनिंदा वेरिएंट मे फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स मिलती है। जो कि कार के अंदर के तापमान को बहुत ज्यादा कंट्रोल करती है। साथ ही AC मे कम फ्यूल की खपत भी होती है।
2. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
कार में सेफ्टी के लिहाज से इस फीचर का होना जरूरी है। Tata की Nexon मे यह फीचर मिलता है, लेकिन जल्द ही लॉन्च होने वाली Fronx मे यह नहीं मिलने वाला है। हालाँकि कम्पनी इस फीचर का कोई अल्टरनेटिव दे सकती है।
3. ऑटोमेटिक वाइपर्स
Tata Nexon मे ऑटोमेटिक वाइपर्स मिलते हैं, जो कि बारिश होने पर अपने आप ही चालू हो जाते हैं। जबकि Maruti Suzuki Fronx मे कोई एसा फीचर नहीं है। हालाँकि दोनों ही कारों मे ऑटोमेटिक हेडलाइट का फीचर मिलता है।
4. सनरूफ
बीते कुछ समय मे भारतीय ग्राहको द्वारा सनरूफ को कुछ ज्यादा ही तवज्जो दिया जा रहा है। Tata की Nexon के कुछ वेरिएंट्स मे इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है, जबकि Fronx के बेस से लेकर टॉप वेरिएंट तक मे सनरूफ नहीं मिलता है।
5. मल्टी ड्राइव मोड
Nexon मे बेह्तरीन परफॉर्मेंस के लिए तीन ड्राइव मोड मिलते हैं, जिसमें ईको, सिटी और स्पोर्ट मोड शामिल हैं। वही आने वाली Tata Nexon मे महज एक मोड ही मिलने वाला है। हालाँकि यह कमी परफॉर्मेंस को खास प्रभावित नहीं करने वाली है।