Maruti Ertiga Vs Toyota Innova: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट पर एकतरफा कब्जा करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने हर सेगमेंट पर अपना दबदबा बना रखा है। कम्पनी की 7-सीटर कार Ertiga को ग्राहको द्वारा खूब पंसद किया जाता है, हालांकि जल्द ही इसे Toyota की Innova टक्कर दे कर आगे निकलने वाली है। दोनों ही की कीमतों में जमीन आसमान का फर्क़ है।
Maruti Ertiga मार्च सेल्स –
Maruti Suzuki की इस 7-सीटर कार की मार्च के महीने में जमकर बिक्री हुयी है। बीते माह इसकी कुल 9028 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जो कि बीते वर्ष मार्च 2022 की 7888 यूनिट्स की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
Toyota Innova मार्च सेल्स –
Toyota Innova की दोनों ही वेरिएंट Crysta और Hycross की साथ मिलाकर बीते माह मार्च 2023 मे कुल 8075 यूनिट्स की बिक्री हुयी, जो कि बीते वर्ष मार्च 2023 की 7917 यूनिट्स की तुलना में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
कीमतों में ज़मीन आसमान का अन्तर –
Maruti सस्ती कारों के लिए भी जानी जाती है। Ertiga की भारतीय बाज़ार में एक्स शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू हो कर 12.39 लाख रुपये तक जाती है। वही Toyota Innova की एक्स शोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू हो कर 29.72 लाख रुपये तक जाती है।