Mahindra Thar Price Hiked: भारतीय बाजारों में कई जानी-मानी कंपनियों ने अप्रैल महीने में अपनी कारों के साथ में लगातार इजाफा किया है जहां अब भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली महिंद्रा कंपनी ने भी आधिकारिक तौर पर मार्केट अपने सबसे चर्चित कार Mahindra Thar की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस कार को bs6 नियमों के चलते अपडेट किया है जहां नई अपडेटेड महिंद्रा थार ऑफ भारतीय बाजारों में 1.05 लाख रुपए की अधिक कीमत के साथ उपलब्ध होगी। अपडेटेड होने के बाद अब महिंद्रा थार की भारतीय बाजारों में कीमत 13.49 लाख रुपए से शुरू होगी।
कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत में इजाफा करने की वजह बताइए जिसमें कंपनी का कहना है कि अपडेटेड करने के साथ ही महिंद्रा थार के प्रोडक्शन का खर्च भी बढ़ चुका है जिसकी वजह से कंपनी को खर्च को मेंटेन करने के लिए कार की कीमतों में इजाफा करना पड़ा है।
Mahindra Thar कि भारतीय बाजारों में चर्चा
Mahindra Thar एक लोकप्रिय SUV है जो कई बेहतर फिचर्स के साथ आती है। यह दो इंजन विकल्पों के साथ आता है – एक 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन। Mahindra Thar दो ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है -एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक। एक ऑफ-रोड सक्षम SUV है, जिसमें शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई 4×4 ट्रांसफर केस, मैकेनिकली लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, और 650 मिमी तक की वाटर वैडिंग क्षमता है।
Mahindra Thar के फिचर्स
Mahindra Thar रिमूवेबल हार्ड टॉप के साथ आता है, जिससे आप तत्वों से सुरक्षित रहते हुए भी बाहर का अनुभव कर सकते हैं। इसमें Android Auto और Apple CarPlay कम्पैटिबिलिटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमे डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। साथ ही यह एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स और 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ बोल्ड और रग्ड डिजाइन के साथ आती है।