New Traffic Rules: पिछले कुछ समय से कई राज्यों की सरकारें ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए नई टीमें बना रही है जहां हाल फिलहाल में राजस्थान सरकार ने ट्रैफिक नियमों के हो रहे उल्लंघन को लेकर एक नया ट्रैफिक नियम लागू किया है जिसमें अब उन पुलिसकर्मियों को भी चालान देना होगा जो ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए नहीं पाए जाते हैं। पिछले कुछ समय में सरकार पर पुलिस कर्मियों के ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर काफी घटनाएं सामने आ रही थी जिसको देखते हुए अब सरकार ने यह नया नियम लागू कर दिया है। नये ट्रैफिक नियम ( New Traffic Rules) के अनुसार उन सभी पुलिसकर्मियों को दोगुना चार्ज देना पड़ेगा जो नियमों का पालन नहीं करते है।
नये ट्रैफिक नियमों में लगेगा पुलिसकर्मियों पर दोगुना चार्ज
सरकार ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए नए ट्रैफिक नियमों को घोषित किया है जिस पर यदि कोई पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उस पर दोगुना जुर्माना लगाने के साथ ही उस पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इन ट्रैफिक नियमों में यदि पुलिसकर्मी शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए, सीट बेल्ट न लगाते हुए, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी ले जाते हुएहुए और हेलमेट ना लगाते हुए पाया जाता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक नियम होंगे सभी के लिए समान
ट्रैफिक नियमों को जारी करते हुए विभाग का कहना है कि ट्रैफिक नियम पुलिसकर्मियों और आम जनता दोनों के लिए समान है जहां पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के यातायात नियमों को पालन न करते हुए कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसके ऊपर यह नए नियम लागू किए गए हैं। नए ट्रैफिक नियमों को लागू करने की खास वजह यह भी है कि कुछ पुलिसकर्मियों को यातायात का नियम उल्लंघन करते हुए देख नागरिकों के मन में एक अलग भावना उत्पन्न होती है जिसकी वजह से वह भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं।
पुराने ट्रैफिक नियम रहेंगे समान
नए ट्रैफिक नियमों को लागू करते हुए सरकार ने पुराने ट्रैफिक नियमों में कोई भी बदलाव नहीं किया है जहां आम नागरिकों लिए पुराने ट्रैफिक नियम अभी भी समान है। अब ऐसे में कोई भी विभागीय कर्मचारी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से पहले इन नए ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखें।