भारतीय बाजारों में आजकल ग्राहकों द्वारा बाजारों में कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स वाली कारों को पसंद किया जा रहा है जहां पिछले कुछ समय से टाटा और मारुति कंपनी के बीच इस सेगमेंट की कारों की सेल्स को लेकर लगातार मुकाबला चल रहा था जिसमें अब Maruti कंपनी आगे निकल चुकी है। हाल ही में कंपनियों ने अपनी मार्च महीने की सेल से रिपोर्ट को जारी किया है जिसमें टॉप 10 पायदान में से सात पर मारुति कंपनी की कारें रही। खास बात तो यह है कि काफी समय से सेल्स के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर बनी रहने वाली Maruti Baleno को उसी की कंपनी की कार Maruti Swift ने पीछे छोड़ दिया है। यह कार भारतीय बाजारों में बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी कम कीमत में उपलब्ध हैं जिसे आजकल हर कोई नया ग्राहक खरीदना चाहता है।
Maruti Swift बनी मार्च महीने की Top Selling Car
मार्च महीने की सेल रिपोर्ट जारी करते हुए मारुति कंपनी ने एक बार फिर राहत की सांस ली है जहां मार्च महीने में कंपनी की कारों ने भारतीय बाजारों में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस सेल से रिपोर्ट में पहले पायदान पर maruti Swift रही जिसकी मार्च में बिक्री 17559 यूनिट रही। वहीं दूसरे नंबर पर Maruti Wagon R रही। जिसे भारतीय बाजारों में फैमिली कार के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। मार्च महीने में इस कार की बिक्री 17305 यूनिट रही।
Maruti Swift के कीमत और फिचर्स
Maruti Swift को भारत में कंपनी ने कुछ समय पहले लांच किया था जिस कम बजट रेंज के भीतर भारतीय बाजारों में बेहतरीन फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। इस कार की भारत में कीमत लगभग 5.99 लाख रुपए से शुरू होती हैं जिसमें कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ 1.2 लीटर K12 सीरीज डुअल जेट इंजन मिलता है जिसकी मदद से यह कार लगभग 23 किलोमीटर का माइलेज देने में भी सक्षम है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या फाइव-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है।