Kia Carnival Recalls: इन दिनों कंपनियां अपनी कारों में बेहतर सेफ्टी और अन्य फीचर्स को मेंटेन करने के लिए काफी ज्यादा ध्यान दे रही है जहां हाल ही में मारुति और टाटा कंपनी के साथ भारत की कई जानी-मानी कंपनियों ने अपनी कारों को रिकॉल करते हुए उन में पाई जाने वाली खराबी को ठीक करने का फैसला लिया है। इन सभी कंपनियों के साथ ही अब Kia कंपनी भी उनकी राह में चल चुकी हैं जहां अब Kia ने अपने 52000 ग्राहकों के लिए एक नोटिस जारी किया है जिसमें स्लाइडिंग डोर की खराबी के कारण Kia Carnival को ठीक करने के लिए कंपनी द्वारा रिकॉल किया गया है। अब ऐसे में ग्राहक अपनी कारों में आ रही इस खराबी को कंपनी द्वारा ठीक करवा सकते है।
Kia Carnival की 52 हजार यूनिट को कंपनी ने वापस बुलाया
Kia Carnival नए सेगमेंट के स्टाइलिश कार है जिसे कंपनी ने भारतीय बाजारों में लगभग 24 लाख की कीमत के साथ लांच किया है जहां अब इस कार के स्लाइडिंग डोर में आ रही खराबी को ठीक करने के लिए कंपनी ने विशेष फैसला लेते हुए अपने 52000 ग्राहकों को नोटिस जारी किया है। कंपनी ने इस समस्या को वर्ष 2022 के जुलाई महीने से प्रोडक्शन में आ रही कारों पर डिटेक्ट किया है जहां कारों को रीकॉल करने के बाद उन्हें ठीक करने का पूरा खर्चा कंपनी द्वारा ही दिया जाएगा। अब ऐसे में वर्ष 2023 में Kia Carnival मैं आ रही इस समस्या को आप कंपनी से बिल्कुल मुफ्त में ठीक करवा सकते हैं।
Kia Carnival की खासियत
Kia Carnival मे CRDi 2.2-लीटर इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन आठ-स्पीड स्पोर्ट्समैटिक ट्रांसमिशन के साथ पूरी तरह से तालमेल बिठाता है और 3,800rpm पर 197bhp और 1,500-2,750rpm के बीच 440Nm का टार्क जनरेट करता है। Kia Carnival का इंटीरियर प्रीमियम फैब्रिक सीटों, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल सनरूफ और सभी मॉडलों के लिए वन-टच पावर स्लाइडिंग डोर से जैसे फिचर्स के साथ आता है। इसमे वायरस सेफ्टी के साथ एक स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, 10.1-इंच टचस्क्रीन रियर-सी, प्रीमियम लेदरेट सीटें और लेग सपोर्ट के साथ वीआईपी सीटें भी दी गई हैं।