Kia Ev6 Car Delivery Start Soon: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे साउथ कोरिया की ऑटोमोबाइल कम्पनी Kia Motors ने बहुत कम समय में भारतीय ग्राहको का भरोसा जीत लिया है। Kia एकमात्र ऐसी कम्पनी है, जिसका पोर्टफोलियो छोटा लेकिन दमदार है। Kia ने बीते वर्ष इलेक्ट्रिक SUV कार भी लॉन्च की थी। जिसे लोगों ने खूब पंसद किया है। Kia EV6 नाम से इस इलेक्ट्रिक SUV की कई खासियत है, जिसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।
Kia EV6 का पावरट्रेन –
EV6 मे 77.4kWh का बैट्री पैक मिलता है, जो कि सिंगल मोटर के साथ 229bhp की पावर के साथ 350Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। वही डुअल मोटर के साथ यह 325bhp की पावर के साथ 605Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। वही महज 18 मिनट में 0 से 80% चार्ज हो जाती है और सिंगल चार्ज मे 708 किलोमीटर की लंबी रेंज देने मे सक्षम है। यह कार सिर्फ 5.2 सेकंड मे 0 से 100kmph की गति पकड़ लेती है।
कार की कीमत और बुकिंग डेट –
Kia EV6 रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ कुल दो वेरिएंट्स मे आने वाली है। इसके रियर व्हील ड्राइव की एक्स शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये है। वही ऑल व्हील ड्राइव की एक्स शोरूम कीमत 65.95 लाख रुपये है। दोनों ही वेरिएंट्स की बुकिंग आगामी 15 अप्रैल से शुरू होने वाली है।
कार को मिले अवार्ड्स –
प्रीमियम सेग्मेंट की इलेक्ट्रिक कार होने के कारण EV6 को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिल रहीं हैं। साथ ही इसको ‘ग्रीन कार अवार्ड 2023’, नॉर्थ अमेरिकन यूटिलिटी वीइकल ऑफ द ईयर 2023, यूरोपियन कार ऑफ द ईयर 2022, 2022 कोरियन कार ऑफ द ईयर जैसे कई अवार्ड्स मिले हैं।