Tata Punch Finance Plan 2023: बीते कुछ सालों में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे Tata ने अपनी पकड़ को काफी ज्यादा मजबूत किया है। सेल्स के आकड़े पर गौर किया जाए तो, Maruti Suzuki के बाद Tata Motors का ही नाम आता है। Tata ने लगभग हर सेग्मेंट मे अपनी कारें लॉन्च कर रखी है। Tata की कॉम्पैक्ट SUV, Punch, Nexon के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। साथ ही इस कार ने कई रिकार्ड अपने नाम किए हैं।
Tata Punch की एक्स शोरूम कीमत –
Tata ने इस कॉम्पैक्ट SUV को 4 ट्रिम ऑप्शन के साथ कुल 26 वेरिएंट्स मे लॉन्च किया है, जिसकी बेस माॅडल की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है, वही टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 9.47 लाख रुपये है। पेट्रोल पावरट्रेन वाली यह कार मैनुअल ट्रांसमीशन के अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी उपलब्ध है। साथ ही 20.09 किलोमीटर प्रति 1 लीटर का माइलेज देने मे भी सक्षम है।
Tata Punch बेस मॉडल फाइनेंस –
Punch के बेस मॉडल Pure की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। वही ऑन रोड कीमत लगभग 6,58,728 रुपये ही जाती है। अगर आप 1 लाख रुपये का डाउन-पेमेंट भी जमा करते हैं, तो 5,58,728 रुपये की 9% ब्याज दर के हिसाब से आपको 5 साल तक प्रतिमाह 11,598 रुपये की EMI जमा करनी होगी।
Tata Punch Adventure मॉडल फाइनेंस –
Punch के ही बेस मॉडल से थोड़ा ऊपर के माॅडल Adventure की एक्स शोरूम कीमत 6.85 लाख रुपये है, जो कि ऑन रोड लगभग 7,70,804 रुपये हो जाती है। अगर आप 1 लाख रुपये का डाउन-पेमेंट भी जमा करते हैं, तो बाकी के बचे 6,70,804 रुपये फाइनेंस कराने पर 9% की ब्याज दर के अनुसार 5 साल तक आपको प्रतिमाह 13,925 रुपये की EMI जमा करनी होगी।