Honda Amaze Car Sells: Honda कंपनी को इन दिनों मार्केट में अपनी कारों की काफी कम सेलिंग मिल रही है जिसके चलते हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने तीन कारों को बंद किया है। रिपोर्ट की माने तो वर्ष 2022 मैं अचानक होंडा की कारों को कम बिक्री मिलने लगी जिसकी वजह से कंपनी अपने प्रोडक्शन के खर्च को मेंटेन नहीं कर पा रही है। कंपनी ने 3 कारों को भारत में बंद किया उनमें Jaaz, WR V और Honda City 4Th शामिल है लेकिन हाल ही में कंपनी ने अपनी सबसे चर्चित कार और भारत में सबसे ज्यादा सेलिंग देने वाली Honda Amaze के सेल्स से जुड़े आंकड़े जारी किए है जिन्होंने निश्चित रूप से ग्राहकों को हैरान कर दिया है।
Honda Amaze के सेल्स आंकड़ों से हैरान रह गए ग्राहक
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Honda Amaze को भारत में लॉन्च हुए कुल 10 साल हो चुके हैं जिसके चलते कंपनी ने अपने इस कार के सेल्स से जुड़े आंकड़े अपने ग्राहकों के सामने पेश किए हैं। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार Honda Amaze ने लॉन्च होने के 10 सालों में कुल 5.3 लाख की बिक्री हासिल कर ली है जो कंपनी की कुल बिक्री का लगभग 53% है। अब ऐसे में जहां कंपनी अपनी इस कार को मार्केट में अन्य कारों की तुलना में काफी देरी से लांच किया था जिसे भारत में लाखों लोगों ने खरीदा है। यह अकेली कार कंपनी की कुल बिक्री की आधी से भी ज्यादा बिक्री हासिल करते हुए कंपनी को दे रही है।
Honda Amaze के फिचर्स और कीमत
भारत में Honda Amaze की कीमत 6.99 लाख रुपये और 9.60 लाख रुपये के बीच है। Honda Amaze वेरिएंट 6.99 लाख – 1.2L पेट्रोल E MT से शुरू होकर 9.60 लाख – 1.2L पेट्रोल VX CVT तक जाता है। कम्पनी ने इस कार मे दो इंजन दिये हैं। जिसमे पेट्रोल वेरिएंट एक 1200cc मोटर है जो 90 ps की पॉवर और 110 nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरी ओर डीजल इंजन 1500 CC इंजन है जो मैनुअल गियरबॉक्स के लिए 100 ps की पॉवर और 160 nm का टार्क देता है।