Nissan X-trail: Nissan X-trail साल 2022 मे भारतीय ग्राहको ने SUV कारों के प्रति रुझान दिखाया है और ऑटो कंपनियों की SUV कारों की सेल्स रिपोर्ट इस बात का प्रमाण देती है। Abअब जल्द ही क्रेटा का तख्तापलट करने आ रही है Nissan की X-trail.
जापानी कार निर्माता कंपनी Nissan Motors आने वाले नए साल 2023 के मध्य में Creta को टक्कर देने वाली SUV कार X-Trail लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अक्तूबर मे अन्य कारों के साथ X-Trail को शोकेस किया था। इसके बाद से ही भारतीय रोड पर इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।
Nissan X-trail Power Engine
X-Trail, Nissan की भारत में पहली e-Power हाइब्रिड कार होने वाली है। ग्लोबल बाजार में यह कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मे उपलब्ध है। पहला माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो कि 163PS की पावर के साथ 300Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह इंजन 9.6 सेकंड मे गाड़ी को 0 से 100kmph की स्पीड पर पहुचा देता है।
7 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किलोमीटर की रफ्तार
दूसरा इंजन ऑप्शन, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो कि 2WD सेटअप 204PS की पावर के साथ 300Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है और यह सिर्फ 8 सेकंड मे गाड़ी को 0 से 100kmph की स्पीड पर पहुचा देता है। 4WD सेटअप 213PS की पावर के साथ 525Nm का टॉर्क जेनेरेट करने मे सक्षम है और यह सिर्फ 7 सेकंड मे गाड़ी को 0 से 100kmph की स्पीड पर पहुचा देता है।
Nissan X-trail Design
Toyota Fortuner की तरह ही यह भी एक लंबी चौड़ी SUV कार होने वाली है। X-Trail की 4680mm की लंबाई, 2065mm की चौड़ाई के साथ 1725mm की ऊंचाई होने वाली है। यह कार 5 सीटर और 7 सीटर सिटिंग व्यवस्था मे आने वाली है।
Nissan X-trail के फिचर्स
X-Trail मे ADAS सिस्टम, 12.3 इंच का टच वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई सारे फ्लैगशिप फीचर्स होने वाले है। इस कार की कीमत अभी तक सामने नहीं आयी है। हालाँकि फीचर्स के मामले में Creta को टक्कर देने वाली है तो इसकी कीमत भी creta से थोड़ी अधिक होने की उमीद है।