Used Bajaj Platina With Best Mileage: भारत में बहुत सारी बाइक कंपनियां है लेकिन अगर हम माइलेज की बात करें तो बजाज मोटर्स सभी कंपनियों के छक्के छुड़ा देती है माइलेज के मामले में। देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से हर कोई माइलेज वाली बाइक लेना पसंद करता है। आपको बजाज मोटर्स में काफी बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स देखने को मिलेगी जो कि काफी सस्ती होती हैं और ज्यादा माइलेज देते हैं बजाज मोटर्स ने माइलेज के मामले में लगभग सभी कंपनियों को पीछे छोड़ रखा है जिसके अंदर होंडा, टीवीएस जेसी टू व्हीलर कंपनियां शामिल है। बजाज मोटर्स अपनी सभी टू व्हीलर बाइक्स को इतनी बेहतरीन लुक के साथ डिजाइन करता है। इसमें सबसे ज्यादा बेस्ट लुक वाली बाइक बजाज प्लैटिना ( bajaj platina) है। जो कि एक दमदार इंजन के साथ सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है।
बजाज प्लैटिना इंजन और माइलेज
बजाज प्लैटिना का इंजन काफी दमदार है। इसके अंदर आपको 115.45 सीसी का 4 stroke, DTS -I, single cylinder होता है जो कि इस के इंजन को काफी मजबूत बनाता है। यह बाइक 70+ kmpl का माइलेज देती है ।इसमें बदलाव हो सकता है। इस बाइक के अंदर आपको 8.6PS की पावर देखने को मिलती है। यह बाइक आपको किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों में देखने को मिलती है। इस बाइक की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा है ( बदलाव संभव) ।
बजाज प्लैटिना बाइक कीमत
अगर आप भी माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बजाज मोटर्स की प्लैटिना बाइक की ओर जाना चाहिए। जिसकी कीमत 68 हजार से शुरू होकर 72 हजार तक हो सकती हैं। अगर आप भी इस भाई को खरीदना चाहते हो तो आप अपने नजदीकी बजाज शोरूम से से खरीद सकते हैं। अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इसको सेकंड हैंड भी कर सकते हैं जो कि यह बाइक आपको ₹15000 तक आसानी से मिल जाएगी। हाल ही मे Quikr पर इसी तरह की एक सेकंड हैंड बजाज प्लैटिना लिस्टेड हुई है जिसे आप विजिट करते हुए इस दाम में खरीद सकते हैं।