Yulu Zomato Partnership: Yulu कंपनी जो किराए पर स्कूटर उपलब्ध कराती हैं हाल ही में Yulu कंपनी ने फूड डिलीवरी ऐप Zomato के साथ टाई-अप किया है। इस एग्रीमेंट के तरह zomato अब yulu कंपनी के स्कूटर को डिलीवरी के लिए इस्तेमाल कर सकता हैं Zomato में फूड डिलीवरी के COO मोहित सरदाना ने कहा, “द क्लाइमेट ग्रुप की EV100 पहल के हिस्से के रूप में हम अपनी डिलीवरी फ्लीट को 100 फीसदी इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं इसी बिच yulu कंपनी के स्पोर्ट से हम काफ़ी खुश हैं हम ग्रीनर zomato के जरिया बेहतरीन दुनिया बनाने के लिए काफ़ी उत्साहित हैं और हम Yulu कम्पनी का तहे दिल से शुक्रियादा करते हैं।
Yulu ने किया Zomato के साथ साझेदारी
Yulu कंपनी के द्वारा इस बयान में कहा गया है कि इस एग्रीमेंट के तहत लगभग 25000 – 35000 Yulu DeX इलेक्ट्रिक स्कूटर जोमैटो को दिए जाएंगे और कंपनी का कहना हैं की yulu शहरी परिवहन को सस्टेनेबल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। zomato के साथ जोड़ने से हम एक कदम आगे आ चुके हैं और कहा की फ्यूल की बढ़ती कीमतें और वित्तीय चुनौतियां उन युवाओं के लिए बड़ी बाधाए बनी हुई हैं जो डिलीवरी के जरिए पार्टनर शिप करना चाहते हैं। Yulu कंपनी इन सभी चुनौतियों का समाधान करेगी और एक मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदान करता है। इसे एक्सेस करना सभी के लिए बेहद आसान है।
डिलीवरी पार्टनर कर पाएंगे ज्यादा कमाई
Yulu कम्पनी ने आगे कहा कि उसके पास फ्लेक्सिबल रेंटल पैक हैं जो डिलीवरी पार्टनर्स को ICE-व्हीकल की तुलना में ज्यादा कमाई का मौका देगा। कंपनी ने स्कूटर के साथ डिलीवरी पार्टनर्स को Yuma एनर्जी के बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के वाइड नेटवर्क का एक्सेस भी दिया हैं। इस स्कूटर के जरीए डिलिवरी पार्टनर ज्यादा कमाई कर सकेंगे और आखिर ऐसा क्यों न हों वो सबका पेट भरते हैं तो हमारी भी जिमेदारी बनती हैं।