Hyundai cars price hiked : कोरोना महामारी के बाद से ऑटोमोबाइल मार्केट मे लगभग सभी कंपनियों धीरे-धीरे अपनी कारों और बाइक्स की कीमतों में वृद्धि कर रहीं हैं। इसी बीच मशहूर ऑटोमोबाइल कम्पनी Hyundai ने भी इसी माह 1 अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, हालांकि मॉडल और वेरिएंट के अनुसार यह अलग अलग है। आज हम आपको Hyundai की Creta, Venue और अन्य कारों की कीमतों की जानकारी देने वाले हैं।

1. Hyundai Creta

Creta के कुछ वेरिएंट मे कोई भी बढ़ोतरी नहीं तो, कुछ वेरिएंट मे 3,000 और 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुयी है। Creta के डीजल वेरिएंट मे 1.5 MT SX Executive और पेट्रोल वेरिएंट मे 1.4 DCT S+ DT, 1.5 MT SX Executive और 1.4 DCT SX(O) की कीमतों में कोई बदलाव हुआ है। अन्य सभी डीजल वेरिएंट की कीमतों में 7,000 रुपये का इजाफा हुआ, वही कुछ पेट्रोल वेरिएंट मे 3000 रुपये का और 1.5L MPi, IVT कॉम्बो पावरट्रेन की कीमतों में भी 7000 रुपये का इजाफा हुआ है।

2. Hyundai Venue

Hyundai की Venue के पेट्रोल पावरट्रेन मे बेस वेरिएंट मे 3000 रुपये की वृद्धि हुई है। वही Venue के SX (O) 1.0 iMT और SX 1.2 MT मे 4000 रुपये की बढ़ोतरी हुयी। Venue के DCT गियरबॉक्स वाले ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत में 7000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है। वही डीजल ऑप्शन मे S+ 1.5 MT वेरिएंट मे 6000 रुपये की वृद्धि तो SX (O) 1.5 MT और SX 1.5 MT की कीमतों में 7000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है।

3. Hyundai Tucson और Hyundai Alcazar

Hyundai की SUV, Tucson की कीमतों में 12000 से लेकर 13000 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गयी है। वही Alcazar के भी डीजल और पेट्रोल वेरिएंट मे 3000 रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *