Ola Electric Range Increase: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट मे Ola Electric ने आते ही पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया। आकड़ों पर नजर डाली जाए तो, इलेक्ट्रिक सेग्मेंट मे Ola Electric का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है। Ola के ही इलेक्ट्रिक स्कूटर से लोग उम्मीद से ज्यादा रेंज भी निकाल पा रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही वाक़या बताने जा रहे हैं, जहा एक यूट्यूबर ने Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर से 200 किलोमीटर से अधिक की रेंज निकाली है। साथ ही कुछ ऐसी टिप्स भी देने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप भी अपनी रेंज को बढ़ा सकेंगे।
कुछ ऐसे शुरू हुआ यह मामला –
Sriker Motor नामक यूट्यूबर रोजाना Ola Electric से ऑफिस जाते और घर आते हैं। एक दिन ऑफिस से आते हुए उन्होंने Ola Electric की बैट्री देखी तो उन्हें पता चला है कि उन्होंने महज़ 8% बैट्री मे 18 किलोमीटर की दूरी तय कर ली और यही से उन्हें अगले दिन असली रेंज को जांचने का विचार आया।
50% मे तय किए 124 किलोमीटर –
अगले दिन उन्होंने स्कूटर को फूल चार्ज करके रिबूट किया। रेंज टेस्टिंग के लिए हाईवे सबसे अच्छा ट्रैक लगा। यूट्यूबर मे शुरूआती 10% बैट्री मे 25 किलोमीटर पार कर लिया। वही 50% बैट्री मे उन्होने 124 किलोमीटर की लंबी दूरी तय की। स्कूटर की बची हुयी 51% बैट्री अब भी 71 किलोमीटर जा सकती है।
इस प्रकार बढ़ेगी रेंज –
यूट्यूबर के अनुसार अचानक एक्सप्लेनेशन देने से और अचानक ब्रेक दबाने से रेंज काफी गिर जाती है। रेंज बढ़ाने के लिए इन दोनों को अधिक से अधिक अवॉइड करे। साथ ही यूट्यूबर ने यह भी बताया है कि हर हफ्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री को 4 से 5 पर्सेन्ट तक ले जाए और फिर फुल चार्ज करे।