PURE EV EcoDryft EMI Plan: भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है जहां अब कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में इलेक्ट्रिक बाइक को भी बाजारों में लॉन्च करते हुए ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प प्रदान कर रही है। जहां हाल फिलहाल में एक बार चार्ज करने पर 130 किलोमीटर की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक PURE EV EcoDryft आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजारों में लॉन्च हो चुकी है। इस बाइक का डिजाइन अपने आप में खास है क्योंकि कंपनी ने इसे नए सेगमेंट वाले डिजाइन के साथ निर्मित किया है जो आम तौर पर अन्य इलेक्ट्रिक बाइक में देखने को नहीं मिलता है। यदि आप भी वर्ष 2023 में इस बाइक को खरीदना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है तो हाल ही में कुछ कंपनियों ने इस बाइक को फाइनेंस सेवा में खरीदने के लिए एक नया ऑफर निकाला है जिसके तहत आप मात्र ₹20000 का डाउन पेमेंट देकर बाइक को खरीद सकते हैं।
PURE EV EcoDryft सिंगल चार्ज में चलेगी 130 किलोमीटर
Pure EV ने ई-मोटरसाइकिल को 3kWh की बैटरी से संचालित किया है, जो 3kW मोटर (पीक पावर) से जुड़ी है। इस पावरफुल बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए यह इलेक्ट्रिक बाइक 75 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है जो इसे अन्य बाइक की तुलना में बाजारों में एक बेहतर विकल्प बनाता है। साथ ही यदि आप इस बाइक में लगे बैटरी पर को एक बार फुल चार्ज करते हैं तो आप आसानी से इस बाइक को 130 किलोमीटर की दूरी तक चला सकते हैं। Pure Ev का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भार क्षमता लगभग 140 किग्रा है।
PURE EV EcoDryft की कीमत और वेरिएंट
भारत में PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1,22,033 रुपए से शुरू होती हैं जो भारतीय बाजारों में केवल एक वैरीअंट और चार कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है। PURE EV EcoDryft अपने मोटर से 2000 W पावर जनरेट करता है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ प्योर ईवी इकोड्राईफ्ट दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
महज ₹20000 के डाउन पेमेंट पर खरीदे
PURE EV EcoDryft पर हाल ही में एक नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट हुआ है जिसमें यदि कोई ग्राहक बाइक को खरीदते वक्त ₹20000 का डाउन पेमेंट देता है तो कंपनी द्वारा बचे हुए अमाउंट पर लोन फाइनेंस कर दिया जाएगा। इस लोन की अवधि 3 वर्ष तक रहेगी जहां आपको इस लोन अवधि के पूरे अंतराल में हर महीने में लगभग ₹3500 तक का ईएमआई जमा करना होगा। साथ ही बैंक का कंपनी द्वारा इस पूरे लोन पर 9.5% की ब्याज दर के अनुसार ब्याज लिया जाएगा।