Maruri Alto 800 Discontinued: एक अप्रैल से लागू होने वाले नए उत्सर्जन नियमों के चलते Maruti कंपनी में भारतीय बाजारों में अपनी सबसे चर्चित और कम बजट वाली कार Alto 800 को बंद कर दिया है जो मात्र 3.50 लाख रुपए की कीमत के साथ भारतीय बाजारों में उपलब्ध थी। इतनी कम कीमत में आने के साथ ही इस कार में कई बेहतरीन फीचर से मिलते थे जो निश्चित रूप से इसे बाजारों में उपलब्ध अन्य विकल्पों से काफी अलग बनाता है। कंपनी द्वारा इसे बंद करने की आधिकारिक घोषणा के बाद अब यह भारतीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी। Maruti Alto 800 कि अभी तक भारत में 36 लाख यूनिट बिक गई थी जहां हाल-फिलहाल में लाखों ग्राहक इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे थे।
भारत में अब नहीं दिखेगी Alto 800
सरकार द्वारा लागू किए गए नए उत्सर्जन नियमों के कारण मारुति कंपनी ने अल्टो 800 को बंद किया है क्योंकि इसका इंजन सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को फॉलो नहीं करता है। हालांकि उत्सर्जन नियमों को फॉलो करते हुए कंपनी इस कार को दोबारा लॉन्च कर सकती थी लेकिन कंपनी ने कच्चे माल में आ रहे अधिक खर्च के कारण अपनी इस कार को दोबारा निर्मित करने का फैसला टाल दिया। क्योंकि यदि यह कम बजट की कार बाजारों में दोबारा लॉन्च होती तो कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के साथ कार्य की कीमतों में भी इजाफा होता लेकिन ग्राहकों के अंदर इस कार को कम बजट में खरीदने का फैसला होता है।
3.50 लाख की कीमत में बेहतरीन फीचर्स
मारुति की आधिकारिक वेबसाइट के के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारत में Alto 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है। कार को बंद किए जाने के साथ, ऑल्टो K10 अब मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार रह जाएगी. ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये तक है। Maruti Alto 800 कार 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो इसके पेट्रोल वेरिएंट में 47bhp और 69Nm का टार्क जनरेट करता है। जब CNG मोड में स्विच किया जाता है, तो वही मोटर 40bhp की पॉवर और 60 nm टॉर्क का आउटपुट देती है।