Tork Kratos Electric Bike EMI Plan: इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों के बढ़ते जागरूकता के चलते आजकल मार्केट में कई सारे नए विकल्प मौजूद हो चुके हैं जहां इलेक्ट्रिक बाइक के सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में अब बेहतर विकल्प मार्केट में उपलब्ध होने लगे हैं। हाल ही मे भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ आकर्षक डिजाइन वाली Tork Kratos Electric Bike लॉन्च हुई है जो सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह बाइक का अपने-अपने खास है क्योंकि इसका डिजाइन भी अन्य इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में बेहतर है साथ ही यह काफी कम बजट मैं उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक बाइक फाइनेंस एक्टिवेट हुआ है आप इसे मात्र ₹8000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको काफी कम ईएमआई और ब्याज दर देना होगा।
महज ₹8000 में खरीदें Tork Kratos Electric Bike
Tork Kratos Electric Bike पर हाल ही में यह नया फाइनेंस को पर एक्टिवेट हुआ है जिसमें यदि कोई ग्राहक बाइक को खरीदते वक्त ₹8000 का डाउन पेमेंट देता है तो कंपनी द्वारा बचे हुए अमाउंट पर लोन फाइनेंस किया जाएगा। इस बाइक की कीमत ₹170235 से शुरू होती हैं जहां ₹8000 डाउन पेमेंट के बाद कंपनी द्वारा ₹162235 कल लोन फाइनेंस किया जाएगा। इस लोन पर 36 महीने की अवधि के लिए आपको हर महीने 5791 रुपये का ईएमआई चुकाना होगा। इस पूरे लोन पर कंपनी द्वारा 9.5% की ब्याज दर के अनुसार ब्याज लिया जाएगा जो पहले के मुकाबले अब घट चुका है।
Tork Kratos Electric Bike के फिचर्स
यह बाइक 2 वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है, टॉप वेरिएंट की कीमत 1,70,235 रुपये से शुरू होती है। Tork Kratos अपने मोटर से 4000 W पावर जेनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, साथ ही इसमे दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। बेस मॉडल पर इलेक्ट्रिक मोटर 7.5kW या 10.05bhp का पीक पावर आउटपुट और 28Nm का अधिकतम टॉर्क बनाती है। यह बाइक 0-40 किमी प्रति घंटे का स्पीड मात्र चार सेकंड मे ले लेती है जबकि इसकी अधिकतम गति 100 किमी प्रति घंटा आंकी गई है।