Updated Honda SP 125: हौंडा कंपनी बीते दिनों अपनी पुरानी बाइक को नए सेगमेंट और अपडेटेड वेरिएंट में लॉन्च करते हुए ग्राहकों को आकर्षित करने में लगी हुई है जहां कंपनी ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए अपनी सबसे चर्चित और पावरफुल बाइक SP 125 को मैं अपडेटेड वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है जिसके बाद अब बाइक और भी ज्यादा शानदार हो चुकी हैं। इसे ड्रम और डिस्क दो वेरिएंट के साथ लांच किया गया है जिसकी भारतीय बाजारों में कीमत ₹85131 से शुरू होगी। बता दें कि Honda SP 125 का भारत में सीधा मुकाबला Hero Splendor से होता है जो इसी बजट सेगमेंट के भीतर भारत में लाखों लोगों की पसंद है। अब ऐसे में होंडा कंपनी अपनी इस नई बाइक को भारत में लॉन्च करते हुए निश्चित रूप से हीरो स्प्लेंडर के मार्केट को प्रभावित करेगी।
Honda SP 125 को अपडेट करके किया लॉन्च
हौंडा कंपनी ने अपनी SP 125 को कुछ वर्षों पहले भारतीय भाषाओं में लांच किया था जिसके बाद से ग्राहकों को यह बाइक खूब पसंद आ रही है जिसको देखते हुए अब कंपनी ने इसे नए अपडेटेड अवतार में लॉन्च कर दिया है। Honda SP 125 अब मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक ब्लैक, पर्ल साइरन ब्लू, इंपेरियल रेड मैटेलिक और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक कलर के साथ लॉंच हुई है। होंडा ने SP125 मोटरसाइकिल के इंजन को नए RDE नॉर्म्स के हिसाब से चेंज किया है। अब इसमें OBD2 कम्पलायंट के साथ अपडेट करते हुए 125cc का इंजन दिया है।
अपडेट इंजन के साथ हुई लॉंच
Honda SP 125 को बेहतर पावर और शिफ्टिंग देने के लिए कंपनी ने इसमें ACG स्टार्टर मोटर लगाया है जो बेहतर फूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट जैसे फीचर्स देता है। इंजन कम्पनी द्वारा 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक के फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर लगाया गया है। इसमें फुली डिजिटल मीटर दिया है साथ ही इसमे एवरेज, फ्यूल एफिशिएंसी, रियल टाइम फ्यूल एफिशि रिमाइंडर के साथ कई दूसरी डिटेल मिलती है।
Honda SP 125 के फिचर्स
Honda SP 125 मैं कंपनी ने कहा कि आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है जहां OBD2 कम्पलायंट के साथ अपडेट 125cc का इंजन दिया है। सिंगल-पॉड हेडलाइट, बॉडी कलर्ड हेडलाइट काउल, बॉडी कलर्ड फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड्स, बॉडी कलर्ड पिलियन ग्रैब्रिल और क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट को बरकरार रखते हैं। 2023 Honda SP125 में एक एलईडी हेडलाइट, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पिस्टन-कूलिंग जेट तकनीक, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच के फिचर्स का इस्तेमाल किया है।