Ampere Magnus Ex EMI Offer: लेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही हैं जहां अब कई नए ग्राहक पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में ज्यादा इच्छुक रहते हैं। ऐसे में यदि आप भी वर्ष 2020 में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और आपके पास पहले आप तो बजट नहीं है तो हाल ही में 121 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज वाले मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus Ex पर नया ईएमआई डाउन पेमेंट ऑफर एक्टिवेट हुआ है जिसकी मदद से आप स्कूटर को मात्र ₹4000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। जहां डाउन पेमेंट के बाद बचे हुए अमाउंट पर कंपनी द्वारा लोन फाइनेंस कर दिया जाएगा जिसकी ईएमआई और ब्याज दर काफी कम होगी।
₹4000 के डाउन पेमेंट पर खरीदें Ampere Magnus Ex
Ampere Magnus Ex की कीमत भारत में ₹86689 से शुरू होती है जहां यदि आप ₹4000 के डाउन पेमेंट के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं तो बचे हुए अमाउंट ₹82689 पर कंपनी द्वारा लोन फाइनेंस कर दिया जाएगा जिसके लिए आपको 36 महीने की अवधि के चलते हर महीने ₹2952 का ईएमआई जमा करना होगा। इस पूरे फाइनेंस ऑफर में कंपनी द्वारा 9.5% की ब्याज दर के अनुसार ब्याज चार्ज किया जाएगा जो अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी कम है।
Ampere Magnus Ex की रेंज, बैटरी
Ampere Magnus EX अपने मोटर से 1200 W पावर जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, एम्पीयर मैग्नस EX दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। यह Ampere by Greaves का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,200W की इलेक्ट्रिक मोटर से चलता है। Ampere Magnus Ex के बारे में 10 सेकंड में 0-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा किया गया है और यह 55 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड का दावा करता है। 60V/28Ah के बैटरी पैक के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।